हेलीकॉप्टर से करें केदारनाथ यात्रा, कितना है किराया और कैसे होगी बुकिंग, जानिए

Must Read

Last Updated:April 18, 2025, 13:17 ISTKedarnath Yatra 2025 : केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे. IRCTC हेलीकॉप्टर सेवा 2-31 मई 2025 तक उपलब्ध होगी. फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी से हेलीकॉप्टर उड़ानें होंगी. केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्‍टर बुकिंग शुरू हो चुकी है. हाइलाइट्सकेदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को खुलेंगे.हेलीकॉप्टर सेवा 2-31 मई 2025 तक उपलब्ध होगी.किराया ₹6,061 से ₹8,533 तक है.नई दिल्‍ली. दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं. केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra 2025) को और भी सुविधाजनक और रोमांचक बनाने के लिए भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC)  यात्रियों को हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्‍ध कराएगा. हेलीकॉप्‍टर सर्विस शुरू होने से श्रद्धालुओं को कठिन चढ़ाई नहीं चढनी होगी और वे आराम से भगवान शिव के दिव्य धाम तक पहुंच सकेंगे. आईआरसीटीसी की हेलीकॉप्‍टर  सेवा 2 मई से 31 मई 2025 तक रोजाना उपलब्ध रहेगी. फाटा, सिरसी और गुप्‍तकाशी से हेलीकॉप्‍टर केदारनाथ के लिए उड़ेंगे.

गौरतलब है कि केदारनाथ यात्रा के लिए वे लोग ही हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं, जिन्‍होंने उत्तराखंड पर्यटन की आधिकारिक वेबसाइट पर केदारनाथ यात्रा का पंजीकरण कराया होगा. पंजीकरण के लिए आपको पहले उत्‍तराखंड पर्यटन की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर एक खाता बनाना होगा और फिर यात्रा से संबंधित जानकारी जैसे यात्रियों की संख्या, यात्रा की तिथि और अवधि भरनी होगी. यह सब भरने के बाद आप यात्रा पंजीकरण पत्र (Yatra Registration Letter) डाउनलोड करेंगे. हेलीकॉप्‍टर बुकिंग करते वक्‍त इस पत्र को अपलोड करना होगा.

कैसे बुक करें केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्‍टरहेलीकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए श्रद्धालुओं को हेलीयात्रा पोर्टल,  heliyatra.irctc.co.in पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा. OTP वेरिफिकेशन के बाद पोर्टल पर लॉगिन कर यात्री अपना यात्रा रजिस्‍ट्रेशन नंबर डालकर अपनी यात्रा की तिथि, समय स्लॉट और यात्रियों की संख्या का चयन कर सकते हैं. प्रत्येक यूजर दो टिकट बुक कर सकता है और एक टिकट पर अधिकतम छह यात्री यात्रा कर सकते हैं. अगर यात्री टिकट रद्द करता है तो रिफंड 5 से 7 दिनों में मिल जाएगा.  कैंसिलेशन चार्ज देना होगा. अगर यात्री यात्रा समय से 24 घंटे पहले टिकट रद्द करता है तो उसे रिफंड नहीं मिलेगा.

कितना लगेगा किरायाआईआरसीटीसी की हेलीकॉप्‍टर सेवा फाटा, सिरसी और गुप्तकाशी से उपलब्‍ध होगी. फाटा से राउंड ट्रिप का किराया ₹6,063 रहेगा. सिरसी से ₹6,061 और गुप्तकाशी से ₹8,533 तय किया गया है. इन हवाई मार्गों से श्रद्धालु हिमालय की सुंदर वादियों का हवाई नज़ारा लेते हुए केदारनाथ पहुंचेंगे.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 18, 2025, 13:17 ISThomebusinessहेलीकॉप्टर से करें केदारनाथ यात्रा, कितना है किराया और कैसे होगी बुकिंग, जानिए

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -