क्या है एलन मस्क की कंपनी ‘स्टारलिंक’, जिसे शर्तों के साथ मिलेगा लाइसेंस

Must Read

नई दिल्ली. भारत में जल्द ही एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी स्टारलिंक की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि उद्योगपति एलन मस्क के स्वामित्व वाली कंपनी स्टारलिंक को भारत में अपनी सर्विसेज के लिए लाइसेंस हासिल करने के वास्ते सभी मानदंड व नियमों का पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि स्टारलिंक सभी आवश्यकताओं को पूरा करने की प्रक्रिया में है और यह प्रोसेस पूरा होने के बाद उन्हें लाइसेंस मिल जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से कहा, ‘‘ स्टारलिंक को लाइसेंस हासिल करने के लिए सभी नियमों का पालन करना होगा. आपको इसे सुरक्षा के नजरिये से भी देखना होगा. कंपनी ऐसा करने की प्रक्रिया में हैं. एक बार सभी आवश्यकताएं पूरी हो जाने पर उन्हें लाइसेंस मिल जाएगा.’’

स्टारलिंक के लाइसेंस हासिल करने की प्रक्रिया की प्रगति पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने यह बात कही. फिलहाल सरकार ने भारती समूह समर्थित वनवेब और जियो-एसईएस के संयुक्त उद्यम जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस को लाइसेंस जारी किया है.

स्टारलिंक क्यों है खास?

स्टारलिंक हजारों सैटेलाइट का एक ग्रुप है. खास बात है कि स्टारलिंक सैटेलाइट अन्य जियोस्टेशनरी सैटेलाइट की तुलना में कम ऑर्बिट में हैं, जिससे तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी देना काफी आसान हो जाता है. स्टारलिंक के यूजर्स आमतौर पर 25 और 220 एमबीपीएस के बीच डाउनलोड स्पीड पाते हैं. ज्यादातर यूजर्स 100 एमबीपीएस से ज्यादा की स्पीड भी पाते हैं. स्टारलिंक का दावा है कि अपलोड स्पीड आमतौर पर 5 से 20 एमबीपीएस के बीच होती है. एलन मस्क अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का विस्तार तेजी से कर रहे हैं.

आम इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की इंटरनेट कनेक्टिविटी थोड़ी जटिल होती है. खास बात है कि स्टारलिंक की सैटेलाइट बेस्ड सर्विस में ऐसी तकनीकी जटिलता नहीं होने से दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट का इस्तेमाल आसान हो सकता है.

(भाषा से इनपुट के साथ)
Tags: Elon Musk, Internet Speed, Internet usersFIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 15:01 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -