महंगाई के मोर्चे पर डबल खुशखबरी, पहुंची 6 साल के न्यूनतम स्तर पर

Must Read

Last Updated:July 14, 2025, 18:15 ISTजून 2025 में भारत की खुदरा महंगाई दर घटकर सिर्फ 2.1% रह गई है, जो जनवरी 2019 के बाद सबसे कम है. सब्जियों, दालों, दूध और मांस जैसी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट ने इस नरमी में प्रमुख भूमिका निभाई.आज थोक और खुदरा महंगाई के आंकड़े एक साथ ही जारी कर दिए गए. हाइलाइट्सखुदरा मुद्रास्फीति (CPI) जून 2025 में घटकर 2.1% पर पहुंच गई.यह जनवरी 2019 के बाद की सबसे कम महंगाई दर है.सब्जियों के दामों में साल-दर-साल 22.65% की भारी गिरावट आई.नई दिल्ली. सब्जियों, दालों, मांस और दूध जैसी जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में गिरावट की वजह से भारत की खुदरा महंगाई दर जून में घटकर सिर्फ 2.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है. यह पिछले छह वर्षों में सबसे कम स्तर है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मई 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति 2.82 प्रतिशत थी, जबकि जून 2024 में यह 5.08 प्रतिशत थी. इस लिहाज से देखें तो महंगाई दर में 0.72 प्रतिशत की और गिरावट दर्ज हुई है. इससे पहले जनवरी 2019 में खुदरा महंगाई 1.97 प्रतिशत पर रही थी.

NSO ने बताया कि खाद्य पदार्थों की कीमतों में गिरावट और अनुकूल आधार प्रभाव ने CPI को नीचे लाने में अहम भूमिका निभाई है. सब्जियों के साथ-साथ दाल, चीनी, मांस-मछली, दूध और मसालों की कीमतों में उल्लेखनीय नरमी देखी गई है.

ये भी पढ़ें- इस चाय वाले की लोगों ने खूब उड़ाई खिल्‍ली, अब लाखों लेकर पड़े हैं पीछे, भइया मेरी दुकान भी खुलवा दो

थोक महंगाई में भी गिरावट, WPI -0.13% पर

खुदरा महंगाई के साथ-साथ थोक महंगाई (WPI) में भी राहत देखने को मिली है. उद्योग मंत्रालय के अनुसार, जून 2025 में थोक महंगाई दर -0.13 प्रतिशत रही है, यानी कीमतों में औसतन गिरावट आई है. मई में यह 0.39 प्रतिशत थी और जून 2024 में 3.43 प्रतिशत.  थोक स्तर पर खाद्य वस्तुओं की कीमतों में 3.75 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जिसमें सबसे ज्यादा गिरावट सब्जियों के दामों में रही — 22.65 प्रतिशत. ईंधन, कच्चा तेल और निर्माण सामग्री की कीमतें भी नरम रही हैं.

रेटिंग एजेंसी ICRA के वरिष्ठ अर्थशास्त्री राहुल अग्रवाल ने कहा कि जुलाई में खाद्य वस्तुओं की मौसमी महंगाई अब तक सीमित रही है. अगर आने वाले दिनों में सब्जियों की कीमतों में असामान्य वृद्धि नहीं हुई, तो उपभोक्ताओं को राहत मिलती रहेगी. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी महंगाई दर में नरमी को ध्यान में रखते हुए पिछले महीने रेपो रेट को 0.50 प्रतिशत घटाकर 5.50 प्रतिशत कर दिया था. यह कदम महंगाई नियंत्रित होने और अर्थव्यवस्था में मांग को बढ़ावा देने की रणनीति के तहत लिया गया था.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessमहंगाई के मोर्चे पर डबल खुशखबरी, पहुंची 6 साल के न्यूनतम स्तर पर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -