दुनिया के सबसे शाही मुस्लिम वंश में शहजादी की शादी, जहरान में जन्नत जैसा नजारा

Must Read

Last Updated:May 16, 2025, 12:59 ISTJordan Princess Aisha Wedding: यह शाही शादी जॉर्डन के हाशमी रॉयल फैमिली में संपन्न हुई. खास बात है कि यह फैमिली मध्य पूर्व के सबसे प्रभावशाली राजघरानों में से एक है, और हाशमी वंश से संबंधित हैहाइलाइट्सराजकुमारी आयशा ने करीम यज़ीद अल मुफ़्ती से शादी की.शादी अम्मान के ज़हरान पैलेस में हुई.किंग अब्दुल्ला द्वितीय और क्राउन प्रिंस हुसैन शामिल हुए.नई दिल्ली. दुनियाभर में होने वाली शाही शादियों की चर्चा हमेशा सुर्खियां बटोरती है. क्योंकि, ऐसी वेडिंग में शान-ओ-शौकत के लिए पैसा पानी की तरह बहाया जाता है. एक बार फिर से खास रॉयल वेडिंग की चर्चा हो रही है. दरअसल, जॉर्डन की राजकुमारी आयशा बिन्त फैसल की वेडिंग 12 मई, 2025 को अम्मान के ऐतिहासिक ज़हरान पैलेस में हुई. यह शाही परिवार, दुनिया का सबसे समृद्ध मुस्लिम वंश है क्योंकि यह पैगंबर हज़रत मुहम्मद के वंशज माने जाते हैं. यहां इस राजकुमारी ने करीम यज़ीद अल मुफ़्ती से शादी की. खास बात है कि अपनी शादी में राजकुमारी आयशा ने डिज़ाइनर फिलिपा लेपली का सफ़ेद गाउन पहना, जिसमें हीरे की बालियाँ जड़ी हुई थीं. यह रॉयल वेडिंग, ज़हरान पैलेस में हुई, जॉर्डन की राजधानी अम्मान में स्थित एक ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित शाही महल है.

कौन-कौन हुआ शाही शादी में शामिल

टाउन एंड कंट्री मैग्जीन की रिपोर्ट के अनुसार, इस समारोह में किंग अब्दुल्ला द्वितीय और क्राउन प्रिंस हुसैन सहित हशमाइट शाही परिवार के प्रमुख सदस्य शामिल हुए. राजकुमारी आयशा बिन्त फैसल, जिनका जन्म 27 मार्च, 1997 को हुआ. वे प्रिंस फैसल बिन हुसैन और राजकुमारी आलिया तब्बा की बेटी और किंग अब्दुल्ला द्वितीय की भतीजी हैं.

राजकुमारी की बड़ी बहन अयाह ने इंस्टाग्राम पर इस रॉयल वेडिंग की फोटोज शेयर कीं. दूल्हे करीम अल मुफ़्ती का जॉर्डन के शाही परिवार से करीबी रिश्ता है.

बता दें कि जॉर्डन का शाही परिवार, जिसे हाशमी शाही परिवार के नाम से जाना जाता है. यह मध्य पूर्व के सबसे प्रभावशाली राजघरानों में से एक है. खासकर, यह परिवार हाशमी वंश से संबंधित है, जो  पैगंबर हज़रत मुहम्मद के वंशज माने जाते हैं. एक और खास बात है कि यह शाही परिवार मध्य पूर्व में शांति और स्थिरता के समर्थक माने जाते हैं.
Chandrashekhar Guptaचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल …और पढ़ेंचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessदुनिया के सबसे शाही मुस्लिम वंश में शहजादी की शादी, जहरान में जन्नत जैसा नजारा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -