Jio Platforms Q1 Results: जियो प्लेटफॉर्म्स का मुनाफा 25% बढ़ा, सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 49.81 करोड़ पर पहुंचा

Must Read

Last Updated:July 18, 2025, 21:42 ISTJio Platforms Q1 Results: वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में जियो का नेट प्रॉफिट सालाना 24.8 फीसदी बढ़कर 7,110 करोड़ रुपये हो गया. Jio का पहली तिमाही में ₹7,110 करोड़ का मुनाफाJio Platforms Q1 Results: जियो प्लेटफॉर्म्स ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए. जून तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट और EBITDA दोनों में बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का मुनाफा 24.8 फीसदी बढ़कर 7,110 करोड़ रुपये हो गया जबकि EBITDA लगभग 24 फीसदी बढ़कर 18,135 करोड़ रुपये हो गया.

चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में जियो के नेट ग्राहकों की तादाद में 99 लाख का इजाफा देखा गया. मोबिलिटी में निरंतर बाजार हिस्सेदारी बढ़ने और रिकॉर्ड घरेलू कनेक्शनों के कारण ग्राहकों की संख्या में यह तेजी आई. 30 जून 2025 तक जियो के ग्राहकों की संख्या  49.81 करोड़ के करीब थी.

JioTrue5G यूजर्स संख्या में जोरदार इजाफा
JioTrue5G के यूजर्स की तादाद भी 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. जून 2025 तक ग्राहकों की संख्या 21 करोड़ 20 लाख दर्ज की गई. पहली तिमाही में जियो, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के जरिए 2 करोड़ परिसरों तक पहुंच गया. जियो फाइबर अब दुनिया की सबसे बड़ी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सर्विस बन गई है, इसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर 74 लाख का आंकड़ा पार कर गई है.

जियो ने लॉन्च किया जियोगेम्स क्लाउडपहली तिमाही में जियो ने जियोगेम्स क्लाउड लॉन्च कर दिया है. जियोगेम्स क्लाउड अत्याधुनिक तकनीक से लैस क्लाउड गेमिंग प्लेटफॉर्म है. जिसके पास भी स्मार्टफ़ोन या फिर लैपटॉप या जियो सेट टॉप बॉक्स है वो बिना किसी और हार्डवेयर के इनसे हाई एंड कॉन्सोल क्वालिटी गेम्स खेल सकता है। प्लान सब्स्क्राइब करने पर 500 से ज़्यादा टाइटल व डेटा तो मिलते ही हैं, साथ ही वॉइस और एसएमएस भी मिलते हैं.

कुल डेटा ट्रैफिक में 24 फीसदी की बढ़ोतरी
जियो का ARPU बढ़कर अब 208.7 रुपये हो गया है. पहली तिमाही में ग्राहकों ने एक बार फिर जमकर डेटा का इस्तेमाल किया है जो इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है. प्रति ग्राहक डेटा की खपत 37 GB/प्रतिमाह रही. पहली तिमाही में कुल डेटा ट्रैफिक भी 24 फीसदी (Y-o-Y) बढ़कर 54.7 अरब GB (Y-o-Y) हो गया.

मील का पत्थर है ये तिमाहीरिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश एम अंबानी ने कहा, “जियो के लिए ये तिमाही एक मील का पत्थर है. इस बार हमारे 5G के ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ पार कर गई. होम सबस्क्राइबर का बेस भी 2 करोड़ के पार पहुंच गया है. जियो ने भारत में अपनी अत्याधुनिक डिजिटल सर्विस को आगे बढ़ाते हुए जियोगेम्स क्लाउड और जियोपीसी बंडल लॉन्च किए हैं. इनके दाम किफ़ायती रखे गये हैं ताकि ये ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें. जियो, टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करके 5G तथा फिक्स्ड ब्रॉडबैंड में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है. देश में आगे चलकर यह AI के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.”

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)Location :Mumbai,Maharashtrahomebusinessजियो प्लेटफॉर्म्स का मुनाफा 25% बढ़ा, सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 49.81 करोड़ पर

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -