800+ से ज्यादा चैनल, 11+ ओटीटी ऐप्स, जियो दे रहा सिर्फ ₹299 में

Must Read

Last Updated:March 17, 2025, 10:02 ISTजियो ने आईपीएल 2025 से पहले मौजूदा और नए जियो सिम ग्राहकों के लिए एक स्पेशल ऑफर का ऐलान किया है. इसमें एक रिचार्ज पर कई सुविधाएं मिल रही हैं.मुंबई. देश की दिग्गज टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने आगामी क्रिकेट सीजन के लिए अनलिमिटेड ऑफर का ऐलान किया है. खास बात है कि यह स्पेशल ऑफर जियो के मौजूदा और नए यूजर्स दोनों के लिए है. जियो यूजर्स 299 रुपये या उससे ज़्यादा के प्लान के साथ अपमकमिंग क्रिकेट सीज़न का बेहतरीन अनुभव ले सकते हैं. इसमें टीवी/मोबाइल पर 4K में 90-दिन मुफ़्त जियो हॉटस्टार और घर के लिए 50 दिन मुफ़्त जियोफ़ाइबर/एयरफ़ाइबर ट्रायल कनेक्शन की सुविधा शामिल है.

50 दिन तक मुफ्त जियो फाइबर

खास बात है कि जियो यूजर्स को घर के लिए 50-दिन का मुफ़्त JioFiber / AirFiber ट्रायल कनेक्शन भी मिलेगा. अल्ट्रा-फ़ास्ट इंटरनेट का मुफ़्त ट्रायल और 4K में क्रिकेट देखने के बेहतरीन अनुभव के साथ बेहतरीन होम एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस मिलेगा.

JioAirFiber में मिलेंगी ये सुविधाएं

-800+ टीवी चैनल-11+ OTT ऐप-अनलिमिटेड WiFi-और भी बहुत कुछ

कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच रिचार्ज करें या नया सिम लें. मौजूदा जियो सिम यूजर्स 299 रुपये (1.5GB/दिन या अधिक) या उससे अधिक प्लान के साथ रिचार्ज करें.

नए जियो सिम यूजर्स: 299 रुपये (1.5GB/दिन या अधिक) या उससे अधिक प्लान के साथ नया जियो सिम लें. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दें.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 09:52 ISThomebusiness800+ से ज्यादा चैनल, 11+ ओटीटी ऐप्स, जियो दे रहा सिर्फ ₹299 में

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -