Highest Paid CEO : ये शख्‍स है दुनिया में सबसे ज्‍यादा सैलरी पाने वाला CEO

Must Read

Last Updated:May 03, 2025, 08:00 ISTदुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ जिम एंडरसन हैं, जो कोहेरेंट कॉर्प के प्रमुख हैं. 2024 में उन्हें $101.5 मिलियन वेतन मिला. स्टारबक्स के ब्रायन निकोल दूसरे स्थान पर हैं.जिम एंडरसन कोहेरेंट कॉर्प में आने से पहले लैटिस सेमीकंडक्‍टर के सीईओ थे.हाइलाइट्सजिम एंडरसन दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ हैं.2024 में एंडरसन को $101.5 मिलियन वेतन मिला.स्टारबक्स के ब्रायन निकोल दूसरे स्थान पर हैं.नई दिल्ली. मल्‍टीनेशनल कंपनियों के सीइओ को मोटा वेतन मिलता है, ये बात सभी जानते हैं. क्‍या आपको पता है कि दुनिया में सबसे ज्‍यादा सैलरी लेने वाला सीईओ कौन है? ऐपल सीईओ टिम कुक, टेस्‍ला के एलन मस्‍क और माइक्रोसॉफ्ट के सत्‍य नडेला को भी इस मामले में एक शख्‍स ने पछाड़ दिया है. दुनिया में सबसे ज्‍यादा सैलरी जिम एंडरसन को मिलती है. वे अमेरिका की ऑप्टिकल मैटेरियल और सेमीकंडक्‍टर बनाने वाली कंपनी कोहेरेंट कॉर्प (Coherent) की कमान संभालते हैं. साल 2024 में उन्‍हें 101.5 मिलियन डॉलर (लगभग ₹845 करोड़) रुपये वेतन के रूप में मिले. Equilar 100 लिस्‍ट में वे अकेले नौ अंकों में वेतन पाने वाला CEO हैं.

Equilar 100 सूची उन कंपनियों के सीईटो की सैलरी को दर्शाती है जिनकी वार्षिक आय 1 अरब डॉलर या उससे अधिक है. एंडरसन का वेतन लगभग पूरी तरह (99.4%) शेयर अवॉर्ड्स पर आधारित था. यह राशि 2024 में अमेरिकी कंपनियों के औसत वेतन $25.6 मिलियन से चार गुना से भी ज्‍यादा है.

लैटिस छोड़ी तो गिरे कंपनी के शेयरजिम एंडरसन कोहेरेंट कॉर्प में आने से पहले लैटिस सेमीकंडक्‍टर के सीईओ थे. साल 2024 के मध्य में उन्‍होंने लैटिस से इस्‍तीफा दिया था. उनके इस्तीफे की खबर से लैटिस (Lattice) के शेयर 16% गिर गए, जबकि कोहेरेंट के शेयरों में 23% का जबरदस्‍त उछाल आया.

स्टारबक्स के CEO दूसरे स्थान परसबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ की सूची में दूसरे स्थान पर स्टारबक्स के ब्रायन निकोल रहे. उन्हें सितंबर 2024 में CEO बनने के बाद $95.8 मिलियन का पैकेज मिला, जिसमें 90% से अधिक हिस्सा लॉन्ग-टर्म इक्विटी अवॉर्ड्स का था.

CEO सैलरी में  बड़ी वृद्धिइस वर्ष Equilar की रिपोर्ट के अनुसार CEO वेतन में लगातार वृद्धि देखी गई. मीडियन वेतन में 9.5% की बढ़ोतरी हुई, जो मुख्य रूप से स्टॉक अवॉर्ड्स में 40.5% की वृद्धि से प्रेरित है. 2023 में जहां यह $13.2 मिलियन था, वहीं 2024 में बढ़कर $18.6 मिलियन हो गया. स्टॉक अवॉर्ड्स अब CEO वेतन का लगभग 75% हिस्सा हो गया है.

हालांकि, नकद वेतन में कोई खास बदलाव नहीं हुआ. कैश कंपेंसेशन में मात्र 2% की बढ़त देखी गई, जबकि बेस सैलरी में 0.5% की गिरावट और बोनस में 0.2% की मामूली बढ़ोतरी हुई. वहीं, CEO को दिए जाने वाली विशेष सुविधाएं 16.9% बढ़कर औसतन $452,730 हो गईं हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessHighest Paid CEO : ये शख्‍स है दुनिया में सबसे ज्‍यादा सैलरी पाने वाला CEO

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -