21 और 22 सितंबर को झारखंड में बंद रहेगा मोबाइल इंटरनेट. दोनों दिन राज्य में 5:30-5:30 घंटे मोबाइल इंटरनेट सर्विसेज ठप रहेगी. मोबाइल इंटरनेट बंद होने से ऑनलाइन पेमेंट सर्विसेज पर सबसे ज्यादा प्रभाव होगा.
नई दिल्ली. झारखंड में 21 और 22 सितंबर को झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JGGLCCE) का आयोजन होगा. परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने कई कदम उठाए हैं. प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सरकार ने 21 और 22 सितंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का भी ऐलान किया है. यानी दोनों दिन राज्य में 5:30-5:30 घंटे मोबाइल इंटरनेट सर्विसेज ठप रहेंगी. मोबाइल इंटरनेट बंद होने का व्यापारी, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के साथ ही समाज के लगभग हर वर्ग पर असर होगा. झारखंड इंटरनेट बैन व्यापार पर बहुत बुरा असर डालेगा. इन दो दिनों में मोबाइल इंटरनेट न चलने की वजह से लाखों रुपये का नुकसान व्यापारियों और दुकानदारों को होगा.
झारखंड में दो दिन मोबाइल इंटरनेट बंद होने से न ऑनलाइन पेमेंट होगी तो न ही छात्र ऑनलाइन क्लास लगा पाएंगे. इसके अलावा ऐसे कॉमन सर्विस सेंटर जो अभी ब्रॉडबैंड इंटरनेट से नहीं जुड़े हैं, वो भी काम नहीं कर पाएंगे. इसकी वजह से बहुत सी सरकारी योजनाओं और अन्य स्कीमों के लिए आवेदन भी नहीं हो पाएगा.
ऑनलाइन पेमेंट पर सबसे ज्यादा प्रभाव
झारखंड में इंटरनेट सेवाएं बंद होने का सबसे ज्यादा असर ऑनलाइन पेमेंट पर होगा. शॉपिंग मॉल से लेकर चाय की दुकान पर पेमेंट करने के लिए लोग गूगलपे व फोनपे जैसे ऐप से ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. मोबाइल इंटरनेट उपलब्ध होने पर ही वे ऐसा कर पाते हैं. झारखंड में दो दिन मोबाइल इंटरनेट के लिए लगभग आधे-आधे दिन बंद रहने से ऑनलाइन पेमेंट सेवा सबसे ज्यादा प्रभावित होगी. मोबाइल इंटरनेट बंद होने का असर पेट्रोल पंप से लेकर हर छोटी-बड़ी दुकान की ग्राहकी पर होगा. पहले भी देखा गया है कि जब भी कहीं पर मोबाइल इंटरनेट बंद हो जाता है तो ग्राहकी घट जाती है.
ऑनलाइन बैंकिंग पर असर
मोबाइल इंटरनेट ठप होने के कारण व्यापारी ऑनलाइन बैंकिंग सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि देश के अधिकतर हिस्सों में फास्ट मोबाइल इंटरनेट सेवा उपलब्ध होने के कारण बहुत कम व्यापारी ही ब्रॉडबैंड सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं. मोबाइल इंटरनेट बंद होने से वे ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और उन्हें बैंक जाकर अपना काम कराना होगा.
डिलीवरी बिजनेस भी बाधित होगा
आजकल ई-कॉमर्स प्लेटफार्म से खरीदारी का चलन खूब बढा है. ऐसा देखा गया है कि जब भी देश में कहीं मोबाइल इंटरनेट बंद होता है तो सामान की डिलीवरी करने वालों के बिजनेस पर भी उसका असर होता है. लोग मोबाइल इंटरनेट न होने से ऑनलाइन खरीदारी नहीं कर पाते और इससे डिलीवरी बिजनेस पर खासा असर होता है.
नहीं लगा पाएंगे ऑनलाइन क्लास
आजकल ऑनलाइन क्लास का काफी चलन है. ज्यादातर छात्र, खासकर गांवों में मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल ही ऑनलाइन क्लासें लगाने के लिए करते हैं. ऐसे में मोबाइल इंटरनेट बंद हो जाने से उनको परेशानी होगी और वे अपनी क्लास अटैंड नहीं कर पाएंगे.
Tags: Business news, Google pay, Jharkhand news, Net banking
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 10:02 IST