Last Updated:April 14, 2025, 14:22 ISTजेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ इस साल के अंत में शादी करेंगे. शादी की तारीख सार्वजनिक नहीं हुई है. साल 2019 में 25 साल के वैवाहिक जीवन के बाद बेजोस ने मैकेंजी स्कॉट से तलाक ले लिया था. जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज साल 2018 से ही साथ नजर आ रहे हैं. हाइलाइट्सजेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज़ इस साल शादी करेंगे.शादी बेजोस की 4000 करोड़ की याट “कोरू” पर होगी.बेजोस ने 2019 में मैकेंज़ी स्कॉट से तलाक लिया था.नई दिल्ली. अमेज़न संस्थापक जेफ बेजोस इस साल के अंत में अपनी मंगेतर और एंटरप्रेन्योर लॉरेन सांचेज़ के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी की तारीख अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है. बेजोस (61) और सांचेज़ (55) ने मई 2023 में सगाई की थी. अरबपति जेफ बेजोस ने 2019 में 25 साल साथ रहने के बाद मैकेंज़ी स्कॉट से तलाक ले लिया था. सांचेज़ भी तलाकशुदा है. पेज सिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, बेजोस और सांचेज़ की शादी अमेजन फाउंडर की लग्जरी याट “कोरू” पर होगी. इसके लिए याट इटली के समुद्री तट के पास लंगर डालेगी. जेफ मैकेंजी स्कॉट को साल 2019 में जेफ बेजोस से तलाक लेने पर अमेजन के 4 फीसदी शेयर मिले थे. इन शेयरों की कीमत 3 लाख करोड़ रुपये थी. तलाक में मिले इन शेयरों की बदौलत ही स्कॉट दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो गई थी. फोर्ब्स के अनुसार आज मैकेंजी स्कॉट की नेट वर्थ 2.18 लाख करोड़ रुपये है.
जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट की मुलाकात साल 1992 में एक जॉब इंटरव्यू के दौरान हुई थी. सालभर बाद ही दानों ने शादी रचा ली. शादी के एक साल बाद यानी 1994 में बेजोस ने अमेजन की नींव रखी. अमेजन की पहली कर्मचारी भी मैकेंजी ही थी. जुलाई 1995 में अमेजन की वेबसाइट आई और फिर तो यह सफलता की सीढियां चढती ही गई. अमेरिकी कानून के मुताबिक, तलाक के समय मैकेंजी स्कॉट अमेजन का आधा हिस्सा ले सकती थी, लेकिन मैकेंजी ने ऐसा नहीं किया और केवल 4 फीसदी शेयर ही लिए. स्कॉट के पास आलीशान घर और कई लग्जरी कारें भी हैं. उन्होंने अपनी अधिकांश संपत्ति दान करने का प्रण लिया है.
तीन बच्चों की मां है सांचेजमैक्सिकन-अमेरिकी मूल की लॉरेन सांचेज से जेफ बेजोस साल 2018 में डेटिंग शुरू की. लॉरेन ने कैलिफोर्निया के एल कैमिनो कॉलेज में पढ़ाई की और बाद में यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से कम्युनिकेशन में डिग्री हासिल की.बाद में उन्होंने टीवी पत्रकार के रूप में काम किया.उन्होंने बच्चों के लिए एक किताब लिखी जो न्यूयार्क की बेस्टसेलर बनी. लॉरेन की पहली शादी 2005 में हॉलीवुड एजेंट पैट्रिक व्हाइटसेल से हुई. पैट्रिक से लॉरेन के दो बच्चे दो बच्चे, इवान (2006) और एला (2008) हुए. 2019 में लॉरेन ने पैट्रिक से तलाक ले लिया. इससे पहले, वह पूर्व एनएफएल खिलाड़ी टोनी गोंजालेज के साथ रिश्ते में थीं, जिनसे उनका एक बेटा निक्को (2001) है.
4000 करोड़ की याट पर होगी शादीजेफ बेजोस की यॉट पर बेजोस और लॉरेन सांचेज शादी के बंधन में बधेंगे. कोरू की लंबाई 127 मीटर (लगभग 417 फीट) है. इसमें तीन विशाल मस्तूल हैं, जिनकी ऊंचाई 70 मीटर से अधिक है. इसका बाहरी डिज़ाइन क्लासिक और आधुनिक शैली का मिश्रण है, जिसमें लकड़ी और स्टील का उपयोग किया गया है. इसकी अनुमानित कीमत 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4,000 करोड़ रुपये) है, जो इसे दुनिया की सबसे महंगी यॉट्स में से एक बनाती है. कोरू के रखरखाव और संचालन पर भी सालाना करोड़ों रुपये खर्च होते हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 14, 2025, 14:22 ISThomebusinessजेफ बेजोस से एलिमनी में पहली पत्नी को मिला इतना पैसा की बन गई अरबपति
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News