दिन के पहले हिस्से में ये काम कर लेते हैं जेफ बेजोस, बिना शर्माए खुले मंच से बताया

Must Read

Last Updated:July 07, 2025, 16:08 ISTअमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बताते हैं कि वह दिन की शुरुआत में छोटे-छोटे लेकिन जरूरी काम करते हैं जो उन्हें पसंद हैं. सुबह अखबार पढ़ना, बच्चों संग नाश्…और पढ़ेंजेफ बेजोस ने बताया कि सुबह के वक्त वो महत्वपूर्ण काम करते हैं.हाइलाइट्सजेफ बेजोस सुबह 10 बजे तक सबसे अहम फैसले निपटा लेते हैं.नींद को देते हैं प्राथमिकता, हर दिन 8 घंटे सोते हैं.हाल ही में लॉरेन सांचेज से की शादी, नेटवर्थ 237 अरब डॉलर.नई दिल्ली. अरबपति कैसे जीते हैं इसकी एक हल्की झलक अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने दिखाई है. उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा जिसमें उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह सुबह के 10 बजे तक बेहद जरूरी काम निपटा लेते हैं. बेजोस इस वीडियो में कह रहे हैं कि वह दिन की शुरुआत में उन छोटे-छोटे कामों को करते हैं जिन्हें उन्हें करने में मजा आता है. बकौल बेजोस, “मैं जल्दी सोता हूं, जल्दी उठता हूं, मैं सुबह छोटे-छोटे कम भगदड़ वाले काम करता हूं. मुझे अखबार पढ़ना पसंद हैं. मैं कॉफी पीता हूं. बच्चों के स्कूल जाने से पहले उनके साथ नाश्ता करता हूं. यह समय मेरे लिए बहुत अहमियत रखता है.”

वह इस वीडियो में आगे कहते हैं, “इसलिए मैं दिन की पहली मीटिंग सुबह 10 बजे रखता हूं. मैं अपनी हाई आईक्यू मीटिंग्स लंच से पहले निपटा लेता हूं. कोई भी ऐसा काम जिसमें बहुत दिमाग लगने वाला है वह 10 बजे तक कर लेना पसंद करता हूं. क्योंकि शाम 5 बजे कोई काम आता है तो मुझे लगता है कि अब इसे अलग दिन सुबह देखा जाएगा.”

ये भी पढ़ें- एक शब्‍द ने चढ़ा दिया ट्रंप का पारा! गुस्‍से में आग बबूला होकर देने लगे धमकियां, भारत को भी नहीं छोड़ा

हाल ही में शादी के बंधन बंधे

जेफ बेजोस ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज से शादी की. उनकी शादी पिछले हफ्ते इटली में हुई. फोर्ब्स की रियल टाइम बिलिनेयर लिस्ट के अनुसार, वह दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं. बेजोस की नेटवर्थ अभी करीब 237 अरब डॉलर है. वह ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन के फाउंडर हैं. इसके अलावा उन्होंने ब्लू ओरिजन की भी स्थापना की है. यह कंपनी स्पेस ट्रैवल को अधिक सुगम और सस्ता बनाने के लिए बनाई गई है. इसके अलावा अमेजन वेब सर्विस भी उन्होंने की कंपनी है जो दुनियाभर में अपनी आईटी सेवाएं देती है.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessदिन के पहले हिस्से में ये काम कर लेते हैं जेफ बेजोस, खुले मंच से बताया

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -