Last Updated:March 17, 2025, 20:52 ISTजापान की महिला पर्यटक अकी डोई अक्सर भगवान जगन्नाथ की नगरी पुरी (ओडिशा) आती रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी यात्रा बेहद खास है. जानिए क्यों जापानी महिला टूरिस्ट दे रही हैं सफाई का संदेश (फोटो- instagram@thetatvaindia)हाइलाइट्सजापानी महिला अकी डोई पुरी बीच एरिया में सफाई कर रही हैं.अकी डोई पुरी में कचरा उठाकर जागरूकता फैला रही हैं.सोशल मीडिया पर अकी डोई की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.भुवनेश्वर. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के नजदीक का पुरी शहर भारत का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है. यह शहर भगवान जगन्नाथ के भव्य मंदिर के लिए मशहूर है. यह मंदिर हिंदू धर्म के चार धामों में से एक है. हर साल पुरी में आयोजित होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा दुनिया भर में मशहूर है. यह शहर बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित है. पुरी के सुंदर समुद्र तट पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. यह स्थान धार्मिक यात्रियों के साथ-साथ सैर-सपाटे के लिए भी मशहूर है. जापानी महिला पर्यटक अकी डोई अक्सर पुरी आती रहती हैं. लेकिन इस बार उनकी यात्रा खास है. जानिए क्यों
अकी डोई कानाजावा (जापान) की रहने वाली है और पेशे से एक म्यूजिक और योग टीचर हैं. वह 2022 में अपनी पहली ओडिशा यात्रा के दौरान पुरी शहर से प्यार कर बैठीं. तब से वह रेगुलर रूप से इस राज्य का दौरा करती रही हैं. इस बार उनकी यात्रा सफाई के मिशन में बदल गई है, क्योंकि वह पुरी बीच से कचरा उठाकर समुद्र तट को साफ रखने का प्रयास कर रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित हो रहा है. उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बीच एरिया से कचरा इकट्ठा कर रही हैं जापानी पर्यटकटीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग 2 महीने पहले पुरी पहुंचने के बाद, 38 वर्षीय डोई बीच एरिया से कचरा इकट्ठा कर रही हैं और दूसरों को भी वेस्ट डिस्पोजल सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं. वह भगवान जगन्नाथ की तस्वीर के साथ एक बैनर डिस्प्ले करती हैं, जिसमें सफाई के मैसेज होते हैं. इस बैनर को वह पुरी मरीन ड्राइव पर जागरूकता बढ़ाने के लिए लेकर चलती हैं. डोई कहती हैं, “मुझे यह करना बहुत अच्छा लगता है. प्रशासन ने सफाईकर्मियों को नियुक्त किया है, जो कचरा उठा रहे हैं और बीच को साफ रख रहे हैं. मैं अपने हिस्से का काम कर रही हूं ताकि हमारा पर्यावरण साफ रहे.”
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 17, 2025, 20:46 ISThomebusinessपुरी शहर से हुआ ऐसा प्यार, अकेले ही समुद्र तट पर सफाई करने लगी जापानी महिला
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News