‘चुप’ नहीं बैठेगा अवैध कमाई करने वाला जेन स्ट्रीट ग्रुप! SEBI के फैसले को देगा चुनौती

Must Read

Last Updated:July 08, 2025, 14:41 ISTभारतीय शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी ने अमेरिकी कंपनी जेन स्ट्रीट ग्रुप पर बैन लगाया है. कंपनी ने सेबी की रिपोर्ट को चुनौती देने का फैसला किया है, जिसमें बाजार में गड़बड़ी का आरोप है.Jane Street challenge SEBIहाइलाइट्ससेबी ने जेन स्ट्रीट ग्रुप पर बैन लगाया.जेन स्ट्रीट ग्रुप सेबी के आरोपों को चुनौती देगा.जेन स्ट्रीट ग्रुप ने कर्मचारियों को ईमेल कर जानकारी दी.यशस्वी यादव/ नई दिल्ली  भारतीय शेयर बाजार रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने अमेरिकी कंपनी जेन स्ट्रीट ग्रुप पर हाल ही में बैन लगा दिया. कंपनी को भारतीय इक्विटी बाजार से पूरी तरह से बैन कर दिया गया. अब हाल ही में जेन स्ट्रीट ने भारत के वित्तीय नियामक की उस रिपोर्ट को चुनौती देने का फैसला किया है, जिसमें कहा गया था कि इस अमेरिकी ट्रेडिंग कंपनी ने देश के बाजारों में गड़बड़ी की है. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में जानकारी देते हुए लिखा है कि वे इस आरोप से बहुत निराश हैं और इसे गलत और बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया मानते हैं. वे जल्द ही इसका जवाब तैयार कर रहे हैं.

जेन स्ट्रीट ने अपने कर्मचारियों को जारी किए ईमेल में लिखा, “हमारे लिए ये बहुत ही तकलीफदेह है कि कंपनी को इस तरह से गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। हमने हमेशा कोशिश की है कि सेबी की चिंताओं को समझें और उसके अनुसार अपने ट्रेडिंग के तरीके में बदलाव करें. हमें लगा था कि बातचीत के बाद एक समझ बन गई थी.” जेन स्ट्रीट ने ये भी कहा कि फरवरी से हम लगातार सेबी से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें बार-बार इंकार किया गया.” ईमेल में इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि जेन स्ट्रीट ग्रुप आने वाले समय में किस तरह कदम उठाएगा.

जेन स्ट्रीट ग्रुप पर सेबी ने लिया बड़ा एक्शन

भारत के सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) ने जेन स्ट्रीट ग्रुप को भारतीय बाजार में सिक्योरिटीज खरीदने और बेचने से रोक दिया था और इसके 567 मिलियन डॉलर के फंड भी जब्त कर लिए. रॉयटर्स के अनुसार, सेबी ने जेन स्ट्रीट पर लगे बाजार में गड़बड़ी के आरोप की जांच को और भी कड़ी कर दी है, जिसमें अब अन्य इंडेक्स और एक्सचेंज भी शामिल हैं.

सेबी ने मुख्य रूप से जेन स्ट्रीट पर ऑप्शन में मैनीपुलेशन की वजह से ट्रेडिंग पर प्रतिबंध लगाया है. सेबी का आरोप है कि जेन स्ट्रीट ने भारत के बैंक निफ्टी इंडेक्स के कई हिस्सों को कैश और फ्यूचर्स मार्केट में अधिक अमाउंट में खरीदा ताकि सुबह के ट्रेड में इंडेक्स को असली से ज़्यादा मजबूत दिखाया जा सके, जबकि साथ ही साथ उन्होंने इंडेक्स ऑप्शंस में बड़े शॉर्ट पोजीशन भी बनाए. जेन स्ट्रीट के ट्रेडिंग पैटर्न की जांच पिछले दो सालों से की जा रही थी. इस मामले के बाद से SEBI अब डेरिवेटिव ट्रेडिंग में होने वाली गड़बड़ियों पर सख्त नजर रखेगी. सेबी के चेयरमैन ने सोमवार को ये भी कहा कि अब निगरानी और मजबूत की जा रही है ताकि किसी भी तरह की हेराफेरी को पकड़ा जा सके.

सेबी के फैसले को चुनौती देने की तैयारी

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, जेन स्ट्रीट इस समय भारत के कुछ बड़े लॉ फर्म से बातचीत कर रही है ताकि वो सेबी के साथ चल रही जांच में अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर सके. लेकिन अभी तक उसने किसी एक कानूनी फर्म को फाइनल नहीं किया है. जेन स्ट्रीट के पास SEBI के आदेश के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने और सुनवाई मांगने के लिए 21 दिन हैं. उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर ये जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब जेन स्ट्रीट अगला कदम सेबी के फैसले के खिलाफ सिक्योरिटीज अपीलेट ट्राइब्यूनल (SAT) में अपील करना हो सकता है. सोमवार को जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया.Location :New Delhi,Delhihomebusiness’चुप’ नहीं बैठने वाल जेन स्ट्रीट ग्रुप! बना लिया SEBI को चुनौती देने का मन

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -