जेन स्ट्रीट पर बैन: एक्सचेंज और ब्रोकरों के लिए साबित होगा ‘दमघोंटू’, धंधे की लग जाएगी वाट

Must Read

Last Updated:July 04, 2025, 21:34 ISTसेबी ने जेन स्ट्रीट पर प्रतिबंध लगाया. नितिन कामत ने सेबी की तारीफ की, लेकिन चेताया कि मार्केट इन ट्रेडिंग फर्म्स पर निर्भर है, जिससे एक्सचेंज और ब्रोकरों को नुकसान हो सकता है.हाइलाइट्ससेबी ने जेन स्ट्रीट पर कड़ा कदम उठाया.नितिन कामत ने सेबी की तारीफ की और चेतावनी दी.जेन स्ट्रीट के बैन से डेरिवेटिव मार्केट प्रभावित.सेबी ने 4 जुलाई को दुनिया की मशहूर ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट (Jane Street) के खिलाफ जो कड़ा कदम उठाया, उसका असर अब भारत के डेरिवेटिव मार्केट में साफ दिखाई देने लगा है. अभी मार्केट पार्टीसिपेंट और इन्वेस्टर यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आगे क्या होगा? वहीं जेरोधा के को-फाउंडर नितिन कामत ने इस मुद्दे पर खुलकर और डेटा के साथ अपनी राय रखी है. उन्होंने सेबी की हिम्मत की तारीफ की, लेकिन साथ ही यह चेतावनी भी दी कि हमारा मार्केट आज बहुत हद तक उन ट्रेडिंग फर्म्स पर निर्भर है, जो खुद के पैसे से ट्रेड करती हैं, जिन्हें “प्रोप्राइटरी ट्रेडिंग फर्म्स” कहा जाता है.

नितिन कामत ने X पर लिखा कि अगर जेन स्ट्रीट पर लगे आरोप सही हैं, तो यह साफ तौर पर बाजार में हेरफेर हो रहा है. सेबी ने जेन स्ट्रीट और उसकी भारतीय शाखा JSI Investment को भारतीय शेयर बाजार में ट्रेड करने से रोक दिया है. आदेश में कहा गया है कि उन्होंने कैश, फ्यूचर्स और ऑप्शंस का गलत इस्तेमाल कर एक्सपायरी के दिन के कीमतों से छेड़छाड़ की और करीब 4,840 करोड़ रुपये का अवैध मुनाफा कमाया.

यह अमेरिका नहीं, भारत है

कामत को सबसे ज्यादा हैरानी इस बात की हुई कि जेन स्ट्रीट ने ऐसा करने से पहले ही कई बार एक्सचेंज से चेतावनी मिलने के बाद भी अपनी हरकतें नहीं रोकीं. उन्होंने लिखा कि शायद इसका कारण यह है कि अमेरिका में रेगुलेशन थोड़ा ढीला है और वहां के ट्रेडर्स को ज्यादा आज़ादी मिली हुई है.

You’ve got to hand it to SEBI for going after Jane Street. If the allegations are true, it’s blatant market manipulation.

The shocking part? They kept at it even after receiving warnings from the exchanges. Maybe this is what happens when you’re used to the lenient U.S.… pic.twitter.com/pZGEnfnDXl

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -