Last Updated:July 17, 2025, 05:54 ISTGold Silver Price Jaipur: जयपुर सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भावों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई. शुद्ध सोना आज 600 रुपए गिरकर 1,00,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं जेवराती सोना 93,200 रुपए प्…और पढ़ेंसोना और चांदी के भाव गिरे हाइलाइट्ससोना-चांदी के भाव में आई गिरावटसोने में रेट 600 रूपए की आई गिरावटचांदी के भाव में भी 900 रूपए की आई गिरावटजयपुर. सोना और चांदी के भावों में बदलाव का दौर जारी है. दोनों कीमती धातुओं के भावों में पिछले दो दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. सोना और चांदी के भावों में गिरावट से आम लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. लेकिन, निवेशकों की चिता बढ़ गई है. हालांकि, गिरावट के बाद भी सोने और चांदी दोनों के भाव एक लाख रुपए के ऊपर बने हुए हैं. चांदी तो अपने उच्चतम स्तर पर है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि 2025 में सोने की बढ़ती कीमतों से इन्वेस्टर्स को करीब 26% मुनाफा हुआ, लेकिन सोने की लगातार ऊंची कीमतों के चलते लोग अब चांदी में पैसा लगा रहे हैं.
ऐसे में सोना महंगा हो गया है, जबकि चांदी अभी भी सोने के मुकाबले काफी सस्ती है. इसलिए चांदी की मांग और कीमतें दोनों बढ़ रही हैं. जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कंपनी ने आज दोनों के भावों की अपडेट जारी की है. आज सोना और चांदी के भावों में बदलव आया है. अगर आप आज जयपुर सर्राफा मार्केट से सोना और चांदी के गहने खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे पहले सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान लें.
सोना और चांदी के भाव गिरे
जयपुर सर्राफा मार्केट में आज दोनों कीमती धातुओं के भावों में बदलाव आया है. पिछले दो दिनों से दोनों कीमती धातुओं के भावों में एक साथ गिरावट आई है. आज शुद्ध सोने के भाव में 600 रूपये की कमी आई है. ऐसे में आज इसके भाव 100,000 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी आज 600 रुपए की ही गिरावट हुई है. ऐसे में इसके भाव 93,200 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं, चांदी के भाव अब भी अपने उच्चतम स्तर पर है. कल इसके भावों में 2200 रुपए की एक साथ गिरावट के बाद आज फिर इसमें 900 रुपए की कमी आई है. जो, इस सीजन की सबसे बड़ी गिरावट है. ऐसे में आज इसके भाव 1,13,600 रुपए प्रति किलो हो गए है.
ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि ’ट्रम्प के टैरिफ वॉर से तांबे और एल्युमिनियम जैसे कई मेटल्स अभी और महंगे होंगे. इंडस्ट्रीज में तांबे और एलुनिमियम के साथ चांदी का भी इस्तेमाल होता है. ऐसे में चांदी की मांग और ज्यादा बढ़ेगी. इसलिए आने वाले समय में भी लोग सोने के मुकाबले चांदी में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना पसंद करेंगे. ऐसे में आने वाले कुछ ही महीनों में भारत के बाजारों में चांदी की कीमत 1.25 लाख प्रति किलो से ज्यादा हो सकती है. उन्होंने बताया कि अभी स्थानीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की मांग में कमी आई है.Location :Jaipur,Rajasthanhomebusinessगिरावट के बाद भी लखपति बना हुआ है सोना-चांदी, जानें जयपुर सर्राफा बाजार का भाव
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News