Last Updated:February 21, 2025, 16:34 ISTडी-बैंक्ड के एडिटर इन चीफ सीन मरे ने दावा किया है कि जैक डोर्सी ही बिटकॉइन के रहस्यमयी फाउंडर सतोशी नाकामोटो है. मरे ने बिटकॉइन से जुड़ी कुछ घटनाओं के जैक डोर्सी के जीवन से संबंद्ध होने को अपने निष्कर्ष का आधा…और पढ़ेंसतोशी नाकामोतो के बारे में 2011 के बाद खबर नहीं है. नई दिल्ली. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को किसने बनाया, यह अभी तक रहस्य बना हुआ था. अब इस रहस्य से पर्दा उठने का दावा किया गया है. डी-बैंक्ड के एडिटर इन चीफ सीन मरे ने दावा किया है कि बिटकॉइन का रहस्यमय फाउंडर ‘सतोशी नाकामोतो’ कोई और नहीं बल्कि ट्विटर के सहसंस्थापक ब्लॉक (पूर्व में स्क्वेयर) के सीईओ जैक डोर्सी है. यह दावा डोर्सी की क्रिप्टोग्राफी में रुचि, उनके कार्यों और बिटकॉइन की विकास यात्रा के बीच गहरे संबंधों पर आधारित है. सीन मरे ने ‘जैक डोर्सी सातोशी नाकामोतो कैसे हैं’ नाम से X पर लंबी पोस्ट शेयर कर अपने दावे के पक्ष में कुछ फैक्ट भी रखे हैं.
सीन मरे का कहना है कि जैक डोर्सी 1996 से ही साइफरपंक समुदाय में सक्रिय रहे हैं. वे कई प्रोग्रामिंग भाषाओं में कुशल माने जाते हैं और क्रिप्टोग्राफी में भी गहरी रुचि रखते हैं. बिटकॉइन और इसके विकेंद्रीकरण सिद्धांतों को के वे प्रशंसक है. हालांकि, अब तक इस मरे के दावे की कोई ठोस पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए बिटकॉइन के असली निर्माता की पहचान अभी भी एक रहस्य बनी हुई है. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई हस्तियों पर ‘सातोशी नाकामोटो’ होने के आरोप लग चुके हैं, लेकिन कोई भी दावा सिद्ध नहीं हो सका है.
WHY JACK DORSEY IS SATOSHI NAKAMOTO
Jack Dorsey was:
1 of ~1,300 confirmed cypherpunks in 1996 (his UMR email)
Wore an Adam Back t-shirt in the UMR yearbook
UMR students were called Miners
Was a CompSci & Math major with an interest in crypto
Member of ACM in 1997 to at…
— Seán Murray (@financeguy74) February 15, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News