नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक ITC ने मार्च 2025 को खत्म तिमाही के नतीजों में बड़ा धमाका किया है. कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा इस तिमाही में लगभग चार गुना बढ़कर ₹19,807.8 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹5,013.18 करोड़ था. इतना अधिक मुनाफा कंपनी के बही-खाते में जुड़े एक्सपेशनल गेन के कारण दिख रहा है. हालांकि कंपनी की ऑपरेशनल इनकम (Revenue from operations) लगभग स्थिर रही. चौथी तिमाही में यह ₹20,376.3 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ₹20,349.9 करोड़ थी.
वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का कुल शुद्ध मुनाफा 68.9% की बढ़त के साथ ₹35,052 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह ₹20,751 करोड़ था. इस दौरान कंपनी की कुल राजस्व आय 10.4% बढ़कर ₹81,612.78 करोड़ हो गई. ITC के बोर्ड ने FY25 के लिए ₹1 के फेस वैल्यू वाले हर आम शेयर पर ₹7.85 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है.
नतीजों के बावजूद शेयरों में गिरावट
ITC के इन शानदार नतीजों के बावजूद गुरुवार को इसके शेयरों में गिरावट देखी गई. बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.58% टूटकर ₹426.10 पर बंद हुआ. ध्यान देने वाली बात ये है कि नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए, इसलिए इसका असली असर अगले कारोबारी दिन देखने को मिल सकता है.
—- Polls module would be displayed here —-
सेगमेंटवाइज परफॉर्मेंस
FMCG–Cigarettes: ITC के सबसे अहम सेगमेंट में रेवेन्यू ₹9,228.66 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में अच्छा उछाल है (₹8,688.92 करोड़). मुनाफा भी ₹5,402.57 करोड़ तक पहुंच गया.
FMCG–Others: रेवेन्यू मामूली बढ़कर ₹5,503.33 करोड़ हुआ, लेकिन मुनाफा घटकर ₹346.18 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल ₹479.84 करोड़ था.
Agri Business: इस सेगमेंट का रेवेन्यू बढ़कर ₹3,694.64 करोड़ हो गया, जो कि पिछले साल ₹3,136.43 करोड़ था. प्रॉफिट भी बढ़कर ₹252.71 करोड़ हुआ, हालांकि पिछली तिमाही से गिरावट देखी गई.
Paperboards, Paper & Packaging: इस सेगमेंट का रेवेन्यू ₹2,188.69 करोड़ रहा, लेकिन मुनाफा घटकर ₹194.96 करोड़ पर आ गया, जबकि एक साल पहले ₹291.06 करोड़ था.
Others (Hotels आदि): रेवेन्यू ₹1,165 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹1,001 करोड़ था. इस सेगमेंट का मुनाफा लगभग स्थिर रहा – ₹205 करोड़ के मुकाबले ₹203 करोड़.
क्या है संकेत?
हालांकि मुनाफा काफी बढ़ा है, लेकिन राजस्व में खास ग्रोथ नहीं दिखी. इससे साफ है कि कंपनी ने लागत और खर्चों में जबरदस्त नियंत्रण किया है या फिर कुछ अपवादात्मक (exceptional) इनकम भी हो सकती है. बाजार को ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की मजबूत ग्रोथ का इंतजार है.
एक्सेप्शनल गेन क्या होता है
Exceptional gain (अपवादात्मक लाभ) का मतलब है ऐसा मुनाफा जो किसी कंपनी को उसके सामान्य कारोबार (जैसे प्रोडक्ट बेचना, सर्विस देना आदि) से नहीं, बल्कि किसी एक बार होने वाली खास गतिविधि से होता है.
आसान शब्दों में समझिए
जब कंपनी को कोई असामान्य या एक बार की कमाई होती है, जैसे किसी संपत्ति (जैसे जमीन, फैक्ट्री, ऑफिस बिल्डिंग) को बेचने से बड़ा लाभ, किसी सब्सिडियरी कंपनी में हिस्सेदारी बेचने से फायदा, कोई कोर्ट केस जीतकर मुआवज़ा मिलना, टैक्स में रिलीफ मिल जाना, निवेश से अचानक बड़ा फायदा हो जाना, तो उसे Exceptional Gain कहा जाता है.
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News