Last Updated:March 03, 2025, 10:33 ISTVolodymyr Zelensky Net Worth- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के पास देश की सबसे महंगी बिल्डिंग में एक फ्लैट है. इसके अलावा कीव में उनके पास दो अपार्टमेंट भी है. जेलेंस्की 2019 में यूक्रेन के राष्ट्रपति बने थे. हाइलाइट्सजेलेंस्की के पास यूक्रेन की सबसे महंगी बिल्डिंग में फ्लैट है.जेलेंस्की के पास तीन प्राइवेट जेट और पांच याट हैं.राष्ट्रपति बनने से पहले जेलेंस्की हास्य अभिनेता थे.नई दिल्ली. व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई तीखी बहस के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) खूब चर्चा में हैं. अमेरिका से मिनरल डील न होने के बाद अब ज़ेलेंस्की को ब्रिटेन और यूरोपीय देशों का भरपूर साथ मिला है. हमेशा सैन्य शैली की कैजुअल पोशाक में नजर आने वाले ज़ेलेंस्की राष्ट्रपति बनने से पहले हास्य अभिनेता थे. उन्होंने अभिनय, बिजनेस और शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमाया है और वे करोड़पति हैं.
रूस के यूक्रेन पर हमला करने के वक्त यानी 2022 में फोर्ब्स ने उनकी कुल नेटवर्थ (Volodymyr Zelensky Net worth) करीब 30 मिलियन डॉलर ( आज के हिसाब से 262.40 करोड़) आंकी थी. यूक्रेन के राष्ट्रपति बनने से पहले वोलोडिमिर जेलेंस्की एक फिल्म अभिनेता, निर्माता और कॉमेडियन थे. उनकी एक प्रोडक्शन कंपनी थी, जिसका नाम Kvartal-95 Studio था. 2019 में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद इस कंपनी में अपनी बड़ी हिस्सेदारी बेच दी थी.
यूक्रेन की सबसे महंगी बिल्डिंग में फ्लैट Forbes की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के पास देश की सबसे महंगी बिल्डिंग में एक फ्लैट है. इसके अलावा कीव में उनके पास दो अपार्टमेंट भी है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में जेलेंस्की के पास पांच याट और तीन प्राइवेट जेट भी बताए गए हैं. इसके अलावा मेटा और टेस्ला जैसी कंपनियों के शेयरों में उनके निवेश की बात भी सामने आई है. लेकिन फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें तो इसके बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है. जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का के पास करीब 2 मिलियन डालर बैंक डिपॉजिट है और उनके पास कुछ सरकारी बॉन्ड भी हैं. इसके अलावा उनके पास मौजूद गहनों और कारों व अन्य संपत्तियों की कुल कीमत 1 मिलियन डॉलर के करीब है.
युद्ध से घटी संपत्ति यूक्रेन पर 24 फरवरी 2022 को शुरू किए गए रूसी हमले के बाद से यूक्रेन को भारी आर्थिक क्षति हुई है. इस दौरान देश के अरबपतियों (Billionaires Of Ukraine) को भी भारी नुकसान हुआ है. रूस-यूक्रेन के शुरुआत में दुनिया के अरबपतियों से जुड़ी फोर्ब्स की 36वीं रिपोर्ट के मुताबिक, देश में महज सात अरबपति ही बचे थे और उनमें जेलेंस्की का नाम शामिल नहीं था.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 03, 2025, 10:32 ISThomebusinessसबसे महंगी बिल्डिंग में फ्लैट, 3 प्राइवेट जेट,कितने बड़े अमीर हैं जेलेंस्की
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News