Last Updated:March 26, 2025, 12:14 ISTStar Health Insurance : स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी स्टार हेल्थ के खिलाफ बीमा नियामक इरडा को कई अनियमितताएं मिली हैं. सूत्रों का कहना है कि कंपनी सख्त कार्रवाई हो सकती है, जबकि कंपनी ने इन सभी…और पढ़ेंस्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने बड़ी संख्या में क्लेम खारिज किए हैं. हाइलाइट्सस्टार हेल्थ के शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचे.IRDAI को स्टार हेल्थ की क्लेम सेटलमेंट में अनियमितताएं मिलीं.कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है.नई दिल्ली. कोरोना महामारी के बाद सबसे ज्यादा डिमांड हेल्थ इंश्योरेंस की बढ़ी है और सबसे ज्यादा बवाल भी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने काटा है. आलम ये हो गया है कि क्लेम रिजेक्ट होने की संख्या इतनी बढ़ गई कि बीमा नियामक इरडा को भी इसमें दखल देना पड़ा. नियामक के दखल देने के बाद कंपनियों के शेयरों में तगड़ी गिरावट दिखी है, खासकर स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के शेयरों का मूल्य 52 सप्ताह के निचले स्तर तक चला गया है.
सूत्रों का कहना है कि स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयर मंगलवार 25 मार्च को 52 हफ्तों के नए निचले स्तर पर पहुंच गए. हालांकि, बुधवार को इसमें मामूली सुधार आया और भाव 347.70 रुपये पर पहुंच गए. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) द्वारा कंपनी के क्लेम सेटलमेंट में गंभीर खामियों का खुलासा होने के बाद यह गिरावट आई.
#CNBCTV18Exclusive | #IRDAI finds serious lapses in claims settlement practices of #StarHealthInsurance, likely to take action against co once investigations conclude
IRDAI recently concluded inspection of Star Health with respect to claims settlement practises pic.twitter.com/lf48RG3whp
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) March 25, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News