iPhone, सैमसंग और सोनी के लिए कंपोनेंट बनाने वाली एक और कंपनी आएगी भारत

Must Read

Last Updated:February 19, 2025, 10:36 ISTजापान की मुराटा मैन्युफैक्चरिंग भारत में उत्पादन संयंत्र लगाने पर विचार कर रही है. कंपनी ने तमिलनाडु में प्लांट किराए पर लिया है और 2026 से पैकेजिंग व शिपिंग शुरू करने की तैयारी में है. AI टेक्नोलॉजी में उछाल के चलते कंपनी के शेयरों में भी फरवरी से अब तक 15% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.नई दिल्‍ली.  ऐपल आईफोन (Apple iPhone) के लिए पुर्जे बनाने वाली जापान की प्रमुख कंपनी मुराटा मैन्युफैक्चरिंग भारत में भी अपना उत्‍पादन संयंत्र लगाने पर गंभीरता से विचार कर रही है. क्योटो स्थित मुराटा मैन्युफैक्चरिंग दुनिया की अग्रणी मल्टीलेयर सिरेमिक कैपेसिटर (MLCC) निर्माता कंपनी है. इसके कैपेसिटर ऐपल (Apple),  सैमसंग (Samsung), एनवीडिया (Nvidia) और सोनी (Sony) जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन, सर्वर और गेमिंग कंसोल में इस्तेमाल किए जाते हैं. कंपनी ने नासा के मार्स हेलीकॉप्टर में भी उपकरण उपलब्ध कराए थे.

मुराटा भारत में उत्‍पादन शुरू करने के प्रयास वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में हो रहे बदलावों और भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स की बढ़ती मांग को देखते कर रही है. कंपनी के अध्यक्ष नोरियो नकाजिमा के अनुसार, मुराटा फिलहाल भारत में निवेश बढ़ाने की संभावनाओं पर अध्ययन कर रही है और उत्पादन क्षमता बढ़ाने को लेकर वनहब चेन्नई इंडस्ट्रियल पार्क (तमिलनाडु) में एक प्लांट किराए पर लिया है.

अभी जापान में ही होता है ज्‍यादा उत्‍पादननकाजिमा ने बताया कि कंपनी फिलहाल अपने 60% MLCC जापान में बनाती है, लेकिन आने वाले वर्षों में यह अनुपात 50% तक घट सकता है. भारत में स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी यहां पैकेजिंग और शिपिंग कार्य शुरू करने की योजना बना रही है.

मुराटा ने तमिलनाडु के वनहब चेन्नई इंडस्ट्रियल पार्क में ¥1 बिलियन (लगभग $6.6 मिलियन) की पांच-वर्षीय लीज पर एक प्लांट किराए पर लिया है. कंपनी यहां से अप्रैल 2026 से सिरेमिक कैपेसिटर की पैकेजिंग और शिपिंग शुरू करेगी. हालांकि, नकाजिमा का कहना है कि भारत में अभी पूर्ण उत्पादन इकाई स्थापित करने का सही समय नहीं है क्योंकि बिजली और अन्य बुनियादी ढांचे में सुधार की जरूरत है.

अमेरिका में फैक्ट्री खोलने की कोई योजना नहींभारत में निवेश बढ़ाने की योजना के बावजूद मुराटा ने फिलहाल अमेरिका में कोई उत्पादन केंद्र स्थापित करने से इनकार किया है. कंपनी के अनुसार, मुराटा के कैपेसिटर मुख्य रूप से एशिया में बने इलेक्ट्रॉनिक्स में इस्तेमाल होते हैं, जो बाद में अमेरिका निर्यात किए जाते हैं.

AI सर्वर की बढ़ती मांग से मुराटा को फायदामुराटा का अनुमान है कि वैश्विक स्मार्टफोन बाजार 2024 में 3% बढ़कर 1.18 बिलियन यूनिट तक पहुंच सकता है. हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि AI सर्वर और उन्नत तकनीकी उपकरणों की बढ़ती मांग से उसकी ग्रोथ को और मजबूती मिलेगी. AI टेक्नोलॉजी में उछाल के चलते कंपनी के शेयरों में भी फरवरी से अब तक 15% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 19, 2025, 10:36 ISThomebusinessiPhone, सैमसंग और सोनी के लिए कंपोनेंट बनाने वाली एक और कंपनी आएगी भारत

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -