Last Updated:February 04, 2025, 10:49 ISTTrump Meme Coin Price- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की क्रिप्टो, ट्रंप मीम कॉइन ने निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचाया है. अपने ऑल टाइम हाई रेट से यह 75% गिरकर $18.92 पर आ गई है. लॉन्च के बाद इसका भाव $74….और पढ़ेंट्रंप मीम कॉइन का बाजार पूंजीकरण अब गिरकर 3.77 बिलियन डॉलर रह गया है.हाइलाइट्सट्रंप मीम कॉइन 75% गिरकर $18.92 पर आ गया.कुछ कंपनियों ने $100 मिलियन का मुनाफा कमाया.निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा.नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की क्रिप्टोकरेंसी ‘ट्रंप मीम कॉइन’ ($TRUMP) ने निवेशकों के सपनों को चकनाचूर कर दिया है. जिस क्रिप्टो ने लॉन्च होते ही निवेशकों को मालामाल किया था, वही अब उनके लिए डरावना सपना बन चुकी है. पिछले कुछ दिनों से इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और यह यह अपने ऑल टाइम हाई से 75% फीसदी गिर चुकी है. आज सुबह 10 बजे मीम कॉइन की कीमत $18.92 पर आ गई. बीते 7 दिनों में इस क्रिप्टो ने 30% से ज्यादा का गोता लगाया है. जिन निवेशकों ने इसके लॉन्च के बाद इसमें पैसा लगाया था, वे अब भारी नुकसान में हैं. ट्रंप मीम कॉइन का बाजार पूंजीकरण अब गिरकर 3.77 बिलियन डॉलर रह गया है.
17 जनवरी को लॉन्च होते ही ट्रंप मीम कॉइन ने क्रिप्टो मार्केट में तूफान ला दिया था. शुरुआती कीमत $7 प्रति कॉइन थी और कुछ ही घंटों में इसमें 8000% की जबरदस्त तेजी आ गई. 19 जनवरी को यह अपने ऑल टाइम हाई $74.85 तक पहुंच गया था. लेकिन खुशी के ये पल ज्यादा देर टिके नहीं. ट्रंप मीम कॉइन में आई भारी गिरावट ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या क्रिप्टो वाकई मुनाफे के लायक हैं, या यह सिर्फ बड़े खिलाडियों का खेल बनकर रह गई है?
तेज गिरावटऑल टाइम हाई के बाद ट्रंप मीम कॉइन की चमक तेजी से फीकी पड़ने लगी. बीच-बीच में हल्की तेजी जरूर आई, लेकिन यह कभी भी $74 के स्तर को नहीं छू सका. अब इसकी कीमत करीब $ 18.92 रह गई है, यानी 75% की गिरावट. यह गिरावट उन निवेशकों के लिए काली रात जैसी साबित हो रही है, जिन्होंने ऊंचे भाव पर इसमें निवेश किया था.
कुछ लोगों की हुई चांदीजहां आम निवेशक ट्रंप मीम कॉइन में फंसकर नुकसान झेल रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इससे मुनाफा कमाया है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कॉइन की ट्रेडिंग फीस के जरिए कुछ कंपनियों ने करीब $100 मिलियन (लगभग ₹870 करोड़) का रेवेन्यू कमाया है. इन कंपनियों में से एक CIC Digital है, जो ट्रंप से जुड़ी हुई मानी जाती है. यानी, एक ओर छोटे निवेशक अपनी पूंजी गंवा रहे हैं, तो दूसरी ओर इस कॉइन को लॉन्च करने वाली कंपनियों ने जबरदस्त कमाई कर ली है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 04, 2025, 10:46 ISThomebusinessडोनाल्ड ट्रंप की क्रिप्टो ने दिखाए दिन में तारे, रिकार्ड हाई से 75% गिरा भाव
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News