Last Updated:July 19, 2025, 09:42 ISTJob Cut : इंटेल अमेरिका में 5,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करेगी, जो कैलिफोर्निया, ओरेगन, एरिजोना और टेक्सास में असर डालेगी. CEO लिप-बु टैन ने कंपनी में बड़े बदलाव शुरू किए हैं.इंटेल ने अपनी ऑटोमोटिव चिप यूनिट को भी बंद करने का फैसला किया है.हाइलाइट्सइंटेल अमेरिका में 5000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी.CEO लिप-बु टैन ने कंपनी में बड़े बदलाव शुरू किए हैं.ऑटोमोटिव चिप यूनिट भी बंद करने का फैसला.नई दिल्ली. दुनिया की जानी-मानी चिप निर्माता कंपनी इंटेल (Intel) एक बार फिर बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंटेल अमेरिका में 5,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है. ये छंटनियां कैलिफोर्निया, ओरेगन, एरिजोना और टेक्सास जैसे राज्यों में ज्यादा असर डालेंगी. यह कदम कंपनी की पुनर्गठन योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य इंटेल को वित्तीय संकट से उबारना है. साल 2024 में भी इंटेल ने लगभग 15000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था. इसके बाद जून, 2025 में कंपनी ने अपने सांता क्लारा मुख्यालय से जुड़े 107 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था.
इंटेल के नए CEO लिप-बु टैन ने मार्च 2025 में पदभार संभालने के बाद से कंपनी में कई बड़े बदलाव शुरू किए हैं. अप्रैल में उन्होंने कहा था कि कंपनी इस साल $500 मिलियन (करीब ₹4,250 करोड़) और अगले साल $1 बिलियन (₹8,500 करोड़) की लागत में कटौती करेगी. इंटेल ने 9 जुलाई को भेजे गए एक ईमेल में कहा, “हम कंपनी को और अधिक चुस्त, तेज़ और प्रभावशाली बनाने के लिए कदम उठा रहे हैं. संगठन की जटिलता को कम कर अपने इंजीनियरों को सशक्त बनाने से हमें ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करने और प्रदर्शन को मजबूत करने में मदद मिलेगी.”
ये भी पढ़ें- चीन के सबसे कीमती खजाने पर कौन डाल रहा ‘डाका’, सरकार को करनी पड़ी लोगों से ‘जागते रहो’ टाइप अपील
ऑटोमोटिव चिप यूनिट भी होगी बंद
इंटेल ने अपनी ऑटोमोटिव चिप यूनिट को भी बंद करने का फैसला किया है, जो जर्मनी के म्यूनिख में स्थित थी. “द ओरेगोनियन” की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य “Intel architecture automotive business” को बंद करना है और इस सेक्शन के अधिकांश कर्मचारियों की भी छंटनी की जाएगी. CEO लिप-बु टैन का कहना है कि इन जरूरी बदलावों से कर्मचारियों की संख्या में कमी होगी, इसमें कोई दोराय नहीं. लेकिन हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि हम महत्वपूर्ण प्रतिभाओं को बनाए रखें और नई प्रतिभाएं भी जोड़ें.
टैन कंपनी की AI योजना और चिप निर्माण संचालन में सुधार पर भी काम कर रहे हैं. उनका मानना है कि कंपनी में मध्य प्रबंधन की अधिक परतें तेज निर्णय प्रक्रिया और नवाचार में बाधा बन रही हैं. उन्होंने कर्मचारियों को आगाह किया कि आने वाले समय में “कठिन फैसले” लिए जाएंगे.
इंटेल को पिछले साल हुआ बड़ा घाटा
गौरतलब है कि इंटेल ने 2024 में करीब $19 बिलियन (₹1.61 लाख करोड़) का वार्षिक घाटा दर्ज किया था, जो लगभग चार दशकों में पहली बार हुआ था. इसके बाद से कंपनी पर निवेशकों और बाज़ार का दबाव बढ़ गया है. इंटेल को AI चिप सेगमेंट में Nvidia और ARM जैसी कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है.Location :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessपिछले साल निकाले 15000 कर्मचारी, अब फिर 5000 एम्प्लाइज की जाएगी नौकरी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News