‘घुटनों पर चलवाया, सिक्के चटवाए, जंजीर से बांधा’; केरल में टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारियों से दरिंदगी

0
11
‘घुटनों पर चलवाया, सिक्के चटवाए, जंजीर से बांधा’; केरल में टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारियों से दरिंदगी

Last Updated:April 05, 2025, 23:14 ISTकेरल के कोच्चि में एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी पर गंभीर आरोप लगे हैं. विजुअल्स में कथित तौर पर एक आदमी को पट्टा का इस्तेमाल करके कुत्तों की तरह घुटनों के बल फर्श पर चलने के लिए मजबूर करते हुए दिखाया गया.प्रतीकात्मक तस्वीर (क्रे़डिट- eeas.europa.eu)हाइलाइट्सकोच्चि की कंपनी दे रही ऐसी अमानवीय सजा!कर्मचारियों से ‘कुत्तों’ जैसा व्यवहार.सरकार ने दिए जांच के आदेश.नई दिल्ली. केरल के कोच्चि में एक प्राइवेट मार्केटिंग फर्म पर पर अपने प्रदर्शन में पिछड़ने वाले कर्मचारियों के साथ अमानवीय और अपमानजनक व्यवहार करने का सनसनीखेज आरोप लगा है. आरोप है कि कर्मचारियों घुटनों के बल चलने और फर्श से सिक्के चाटने के लिए मजबूर किया गया. लोकल टीवी चैनलों पर वायरल हुए चौंकाने वाले विजुअल्स सामने आने के बाद सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

मामला सामने आने के बाद केरल के श्रम मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने इस घटना की जांच का आदेश दिया है और जिला श्रम अधिकारी को इस घटना पर तुरंत रिपोर्ट पेश करने का कहा है. श्रम मंत्री ने विजुअल्स को ‘चौंकाने वाला और परेशान करने वाला’ बताया और कहा कि केरल जैसे राज्य में इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता.

विजुअल्स में कथित तौर पर एक आदमी को पट्टा का इस्तेमाल करके कुत्तों की तरह घुटनों के बल फर्श पर चलने के लिए मजबूर करते हुए दिखाया गया. बाद में, कुछ कर्मचारियों ने एक टीवी चैनल को बताया कि जो लोग टारगेट को पूरा करने में फेल रहते थे, उन्हें कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से ऐसे दंड दिए जाते थे.

मालिक ने किया इनकारपुलिस के अनुसार, यह घटना कथित तौर पर कालूर में स्थित एक प्राइवेट मार्केटिंग फर्म से जुड़ी है और अपराध कथित तौर पर पास के पेरुम्बवूर में हुआ. पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है और मालिक ने आरोपों से इनकार किया है. फर्म के मालिक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कथित उत्पीड़न पेरुम्बवूर में एक फर्म में हुआ हो सकता है जो कालूर में स्थित प्रतिष्ठान के प्रोडक्ट्स का मार्केटिंग और बिक्री करती थी.

मानवाधिकार आयोग और युवा आयोग ने भी लिया संज्ञानघटना की गंभीरता को देखते हुए केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने हाईकोर्ट के वकील कुलथूर जयसिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा, केरल राज्य युवा आयोग ने भी मामले में हस्तक्षेप करते हुए जिला पुलिस प्रमुख को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 05, 2025, 23:12 ISThomebusinessघुटनों पर चलवाया… केरल में टारगेट पूरा न करने पर कर्मचारियों से दरिंदगी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here