Last Updated:February 12, 2025, 14:13 ISTInfosys Salary Hike : आईटी कंपनी इन्फोसिस ने अपने कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी करने की तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी के सूत्रों का कहना है कि अप्रैल से 8 फीसदी तक सैलरी इंक्रीमेंट लागू किया जाएगा.इन्फोसिस ने अप्रैल से सैलरी इंक्रीमेंट की बात कही है. हाइलाइट्सइन्फोसिस कर्मचारियों को फरवरी में इंक्रीमेंट लेटर मिलेगा.सैलरी में 5% से 8% तक की वृद्धि होगी.अप्रैल 2025 से वेतन वृद्धि लागू होगी.नई दिल्ली. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने पिछले दिनों ने अपने 400 ट्रेनी को बाहर का रास्ता दिखा था. इसके बाद कंपनी की काफी आलोचना हुई और सरकार से भी उसके रवैये की शिकायत की गई. लेकिन, अब कंपनी ने अपने कर्मचारियों को बड़े तोहफे का ऐलान किया है. कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फरवरी के आखिर तक कर्मचारियों को उनका इंक्रीमेंट लेटर मिल जाएगा.
इन्फोसिस की तरफ से यह वृद्धि तब हो रही है, जब मांग का माहौल सुधर रहा है और कई आईटी कंपनियों को उम्मीद है कि आने वाले वित्तीय वर्ष में तकनीकी बजट बढ़ेंगे. भारतीय आईटी कंपनियां, जो अपनी अधिकांश कमाई उत्तरी अमेरिका से प्राप्त करती हैं. उन्हें उम्मीद है कि विवेकाधीन खर्च बढ़ रहा है और अब अधिक कंपनियां दो साल के अंतराल के बाद परिवर्तनकारी परियोजनाओं में निवेश करने के लिए तैयार हैं.
कितनी होगा सैलरी में इंक्रीमेंटइन्फोसिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंपनी अपने कर्मचारियों को फरवरी के अंत तक वेतन वृद्धि पत्र जारी करेगी. इस बार औसत वेतन वृद्धि 5% से 8% के बीच हो सकती है. यह बढ़ोतरी अप्रैल, 2025 से लागू होगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इन्फोसिस ने पदोन्नति पत्र बैचों में जारी करना शुरू कर दिया है, जिसमें पहला बैच दिसंबर के अंत में भेजा गया था और दूसरा बैच फरवरी के अंत में भेजा जाएगा.
क्या बोली कंपनीइन्फोसिस के मुख्य वित्तीय अधिकारी जयेश संघराजका का कहना है कि अगले वित्तवर्ष के लिए भारत में वार्षिक वेतन वृद्धि आमतौर पर 6-8% के बीच होती है और विदेशों में वेतन वृद्धि पिछले मुआवजा समीक्षाओं के अनुरूप होगी. उन्होंने कंपनी की तीसरी तिमाही के नतीजे आने के बाद यह बात कही थी.
कंपनी में कितने कर्मचारीइन्फोसिस में अभी करीब 3.23 लाख कर्मचारी काम करते हैं. कंपनी की ओर से पिछले महीने 16 जनवरी को घोषणा की गई थी कि वह जनवरी 2025 से भारत में अपने कर्मचारियों के लिए 6-8% वार्षिक वेतन वृद्धि लागू करेगा. यह उसकी नियोजित वेतन संशोधन का पहला चरण है, जिसका दूसरा चरण अप्रैल 2025 में लागू होगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 12, 2025, 14:13 ISThomebusinessछंटनी के बीच इन्फोसिस का तोहफा! इसी महीने मिल जाएगा इंक्रीमेंट का लेटर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News