Last Updated:May 19, 2025, 17:24 ISTInfosys को Kantar की 2025 की ‘BrandZ Most Valuable Global Brands’ रिपोर्ट में #73 रैंक मिली है. Infosys ने AI-फर्स्ट समाधान और सामाजिक जिम्मेदारियों में उत्कृष्टता दिखाई है.हाइलाइट्सInfosys को Kantar की रिपोर्ट में #73 रैंक मिली है.Infosys को अमेरिका में टॉप 5% भरोसेमंद ब्रांड्स में गिना गया है.Infosys ने AI पोर्टफोलियो को तेजी से मजबूत किया है.नई दिल्ली. दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की बढ़ती मांग और भरोसेमंद ब्रांड पहचान के चलते भारतीय आईटी दिग्गज Infosys ने एक बार फिर अपनी वैश्विक साख साबित की है. Kantar की 2025 की ‘BrandZ Most Valuable Global Brands’ रिपोर्ट में Infosys को लगातार चौथे साल टॉप 100 ब्रांड्स में शामिल किया गया है. इस बार कंपनी को #73 रैंक मिली है. अमेरिका में यह Infosys को टॉप 5% सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स में गिना गया है.
Infosys के ग्लोबल चीफ मार्केटिंग ऑफिसर सुमित विरमानी के मुताबिक, कंपनी AI-फर्स्ट दुनिया में क्लाइंट्स को बेहतर समाधान देने और इंसानी क्षमताओं को बढ़ाने के मिशन के साथ आगे बढ़ रही है. Infosys की ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ रही है और ये रिपोर्ट इस बात का प्रमाण है कि दुनिया Infosys को न सिर्फ एक टेक्नोलॉजी कंपनी, बल्कि एक भरोसेमंद ग्लोबल ब्रांड के तौर पर देखती है.
AI पोर्टफोलियो को किया मजबूत
Infosys ने हाल के वर्षों में अपने AI पोर्टफोलियो को तेजी से मजबूत किया है. Infosys Topaz और Infosys Cobalt जैसे सब-ब्रांड्स AI और एंटरप्राइज क्लाउड सॉल्यूशंस में कंपनी की पकड़ को दर्शाते हैं. साथ ही हाल ही में लॉन्च हुआ Infosys Aster, एंटरप्राइज मार्केटिंग के लिए AI-संचालित नया प्लेटफॉर्म है.
कॉर्पोरेट गवर्नेंस की सराहना
ब्रांड कंसल्टेंसी फर्म Brand Finance ने Infosys को 2025 में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी IT सर्विस ब्रांड और बीते 5 वर्षों में सबसे तेज़ी से बढ़ती ब्रांड बताया है. वहीं, Infosys की सामाजिक जिम्मेदारियों और कॉर्पोरेट गवर्नेंस को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है. Infosys Foundation शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में काम कर रही है, जबकि Infosys Springboard के जरिए 1.2 करोड़ लोगों को डिजिटल स्किल्स सिखाई गई हैं.
ग्लोबल मार्केट बढ़ाने का बेहतरीन अवसर
Kantar BrandZ की रिपोर्ट के अनुसार, AI टेक्नोलॉजी की तेजी से बढ़ती मांग के कारण Infosys के पास ब्रांड वैल्यू को और बढ़ाने और ग्लोबल मार्केट में गहराई से पैठ बनाने का बेहतरीन अवसर है. Infosys की सफलता उस रणनीतिक संतुलन को दर्शाती है, जिसमें कंपनी परंपरा को बनाए रखते हुए लगातार नए बदलावों को आत्मसात कर रही है.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessबेंगलुरु की ये कंपनी अमेरिका के सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स में हुई शामिल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News