इंफोसिस ने 195 और ट्रेनीज को नौकरी से निकाला, अब तक 800 की गई जॉब

Must Read

Last Updated:April 29, 2025, 16:32 ISTइंफोसिस ने मैसूरु ट्रेनिंग कैंपस से 195 ट्रेनीज को आंतरिक मूल्यांकन में फेल होने पर निकाला. फरवरी 2025 से अब तक 800 ट्रेनीज को बाहर किया. कंपनी का कहना है कि ट्रेनीज मूल्यांकन में सफल नहीं होता है तो उसे कंपनी नहीं रख सकती.हाइलाइट्सइंफोसिस ने 195 और ट्रेनीज को निकाला.फरवरी 2025 से अब तक 800 ट्रेनीज को निकाला गया.श्रम विभाग ने इसे छंटनी नहीं माना.नई दिल्‍ली. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने मैसूरु स्थित ट्रेनिंग कैंपस से 195 और ट्रेनीज को को बाहर कर दिया है. कंपनी का कहना है कि आंतरिक मूल्यांकन में फेल होने पर इन ट्रेनीज को निकाला गया है. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी  ने 29 अप्रैल को ईमेल भेजकर ट्रेनीज को उन्‍हें निकालने की सूचना दी. जिन ट्रेनीज को निकाला गया है वो 680 प्रशिक्षुओं वाले बैच का हिस्‍सा है. फरवरी 2025 से अब तक इंफोसिस लगभग 800 ट्रेनीज को निकाल चुकी है. इंफोसिस का कहना है कि उसने अपनी निर्धारित नीति के अनुसार कार्य किया है, जिसके तहत यदि कोई ट्रेनीज मूल्यांकन में सफल नहीं होता है तो उसे कंपनी नहीं रख सकती.

बाहर किए गए ट्रेनीज़ में से करीब 250 ने UpGrad और NIIT के माध्यम से अपस्किलिंग कार्यक्रमों में नामांकन किया था, जबकि 150 से ज्यादा प्रशिक्षुओं ने आउटप्लेसमेंट सेवाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इंफोसिस ने UpGrad के साथ BPM (बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट) ट्रेनिंग और NIIT के साथ आईटी ट्रेनिंग के लिए साझेदारी की है. यह प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है.

मूल्यांकन में असफल रहने पर कार्रवाईकंपनी की ओर से भेजे गए ईमेल में कहा गया है, “आपने ‘जनरल फाउंडेशन ट्रेनिंग प्रोग्राम  के तीन प्रयासों के बावजूद योग्यता प्राप्त नहीं की. अतिरिक्त तैयारी समय, डाउट क्लियरिंग सेशन और मॉक टेस्ट के बावजूद आप क्वालिफाई नहीं कर सके, इसलिए अब आप अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम में आगे नहीं बढ़ सकते.”

12 सप्‍ताह की ट्रेनिंग का ऑफरइंफोसिस ने निकाले गए ट्रेनीज को BPM सेक्टर में 12 सप्ताह की ट्रेनिंग के साथ वैकल्पिक करियर का अवसर देने की पेशकश की है. इसके अलावा, एक महीने का एक्स-ग्रेशिया भुगतान, रिलीविंग लेटर और यदि जरूरत हो तो मैसूरु से बेंगलुरु तक ट्रांसपोर्ट और यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा. ट्रेनी चाहें तो मैसूरु स्थित एम्प्लॉयी केयर सेंटर में अपनी यात्रा तक ठहर सकते हैं.

श्रम विभाग ने दिया क्लीन चिट27 फरवरी को कर्नाटक श्रम विभाग ने स्पष्ट किया कि यह मामला किसी भी तरह से श्रम कानून का उल्लंघन नहीं है. विभाग के अनुसार, ये सभी प्रशिक्षु थे और कंपनी के साथ उनका कोई औपचारिक कर्मचारी संबंध नहीं था. इसलिए इसे छंटनी नहीं माना जा सकता. इससे पहले केंद्रीय श्रम मंत्रालय के निर्देश पर कर्नाटक के श्रम अधिकारियों ने इंफोसिस के बेंगलुरु और मैसूरु कैंपस का निरीक्षण भी किया था.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 29, 2025, 16:32 ISThomebusinessइंफोसिस ने 195 और ट्रेनीज को नौकरी से निकाला, अब तक 800 की गई जॉब

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -