दलित उत्‍पीड़न में फंसे इंफोसिस को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्‍णन,केस दर्ज

0
17
दलित उत्‍पीड़न में फंसे इंफोसिस को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्‍णन,केस दर्ज

Last Updated:January 28, 2025, 09:11 ISTइंफोसिस के सह-संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन और IISc के पूर्व निदेशक बालाराम पर एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. दुर्गप्पा बौवी की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ.क्रिस गोपालकृष्णन की अनुमानित संपत्ति ₹38,500 करोड़ है. नई दिल्‍ली. इंफोसिस के सह-संस्थापक क्रिस गोपालकृष्णन  और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) के पूर्व निदेशक बालाराम तथा 16 अन्य लोगों पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह मामला सदाशिव नगर पुलिस स्टेशन में सिटी सिविल और सेशन कोर्ट (CCH) के निर्देशों के आधार पर दर्ज किया गया. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी. यह मामला भारतीय विज्ञान संस्थान के एक फैकल्‍टी सदस्‍य की शिकायत पर दर्ज किया गया है. क्रिस गोपालकृष्‍णन भारतीय विज्ञान संस्थान के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के सदस्य हैं.

शिकायतकर्ता दुर्गप्पा बौवी जनजाति समुदाय से आते हैं. दुर्गप्पा, जो IISc के सेंटर फॉर सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी में फैकल्टी सदस्य थे, ने आरोप लगाया कि 2014 में उन्हें हनी ट्रैप मामले में झूठा फंसाया गया और बाद में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार, दुर्गप्पा ने आगे आरोप लगाया कि उन्हें जातिसूचक गालियां और धमकियां दी गईं. इस मामले में अन्य आरोपियों में गोविंदन रंगराजन, श्रीधर वारियर, संध्या विश्वेश्वरैया, हरी केवीएस, दासप्पा, बालाराम पी, हेमलता मिषी, चट्टोपाध्याय के, प्रदीप डी सावकर और मनोहरन शामिल हैं.

नारायण मूर्ति के साथ की थी इंफोसिस की स्‍थापनाजुलाई 1981 में इंफोसिस की स्थापना सात इंजीनियरों ने मिलकर की थी, जिनमें नारायण मूर्ति, नंदन नीलेकणी, क्रिस गोपालकृष्णन, एसडी शिबुलाल, के दिनेश, एनएस राघवन और अशोक अरोड़ा शामिल थे. इंफोसिस की स्‍थापना पुणे में की गई थी. वर्तमान में इसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है. गोपालकृष्णन ने 2007 से 2011 तक इंफोसिस के सीईओ और प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया.

क्रिस गोपालकृष्णन 2011 से 2014 तक कंपनी के उपाध्यक्ष के रूप में भी काम किया. कृष्‍णनन 2014 में कंपनी से सेवानिवृत्त हुए और अपनी सेवानिवृत्ति के बाद से उन्होंने अपने बिजनेस इनक्यूबेटर एक्सिलर वेंचर्स और कुछ वेंचर फंड के माध्यम से कई स्टार्टअप्स में निवेश किया है. जनवरी 2011 में भारत सरकार ने गोपालकृष्णन को पद्म भूषण से सम्मानित किया. क्रिस गोपालकृष्णन की अनुमानित संपत्ति ₹38,500 करोड़ है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 28, 2025, 09:11 ISThomebusinessदलित उत्‍पीड़न में फंसे इंफोसिस को-फाउंडर क्रिस गोपालकृष्‍णन,केस दर्ज

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here