Last Updated:March 21, 2025, 15:57 ISTभारतीय इंफ्लुएंसर ईशान शर्मा ने एनवीडिया के को-फाउंडर जेनसन हुआंग से AI और हार्डवेयर में सफलता के लिए सलाह मांगी, जिसका जवाब “कड़ी मेहनत” था. इस साधारण सवाल के लिए शर्मा की इंटरनेट पर आलोचना हुई. हुआंग की नेटवर…और पढ़ेंजेनसन हुआंग एनवीडिया के को-फाउंडर हैं.हाइलाइट्सईशान शर्मा ने जेनसन हुआंग से साधारण सवाल पूछा.लोगों ने ईशान के सवाल की आलोचना की.जेनसन हुआंग ने AI में सफलता के लिए कड़ी मेहनत की सलाह दी.नई दिल्ली. अगर आपको किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने का मौका मिले जिसने दुनिया के किसी भी एक क्षेत्र में क्रांति ला दी हो तो जाहिर है आपके पास उससे पूछने के लिए मन में कई सवाल होंगे. लेकिन एक भारतीय इंफ्लुएंसर ने एनवीडिया के को-फाउंडर जेनसन हुआंग से जो सवाल किया उससे उनकी बुरी तरह भद्द पिट गई. ईशान शर्मा नाम के इस इंफ्लुएंसर ने पहले तो हुआंग को टेक इंडस्ट्री का टेलर स्विफ्ट लिखा जो लोगों को पसंद नहीं आया. इसके बाद जो सवाल उन्होंने हुआंग से किया उसे बेहद तीखी आलोचना मिली.
जेनसन हुआंग पिछले 1 साल में टेक वर्ल्ड के अघोषित बादशाह बन गए हैं. युवाओं के बीच उनकी ख्याति एलन मस्क से कम नहीं है. टेक की दुनिया में अगर कोई कुछ नया करना चाह रहा है या आगे बढ़ना चाह रहा है तो तय है कि वह हुआंग से किसी न किसी तरह से प्रभावित होगा. कई लोग उनसे अलग-अलग तरह के सवाल पूछना चाहते होंगे. इसलिए जब ईशान शर्मा ने हुआंग से सवाल किया कि वह उन लोगों को सफल होने के लिए क्या एक बड़ी सलाह देना चाहेंगे जो एआई या हार्डवेयर के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं. इस पर हुआंग ने जवाब दिया, “कड़ी मेहनत करें.”
लोगों की प्रतिक्रियालोग शर्मा के सवाल से प्रभावित नहीं हुए, जो उन्होंने हुआंग से पूछा. कई लोगों ने टिप्पणी की कि उन्हें “दुनिया के सबसे बड़े सीईओ में से एक” से कोई बेहतर सवाल पूछना चाहिए था, न कि इतना सामान्य सवाल. एक व्यक्ति ने लिखा, “इसे ‘टेलर स्विफ्ट ऑफ टेक’ कह रहा है. भाई बिल्कुल बेवकूफी कर रहा है.” एक अन्य ने मजाक वाले अंदाज में कहा, “वाह, मुझे तो पता ही नहीं था कि यही सीक्रेट है.” तीसरे व्यक्ति ने टिप्पणी की, “भाई कुछ भी पूछ सकता था, लेकिन उसने सबसे सामान्य और घटिया चीज पूछने का फैसला किया.” चौथे ने कहा, “बंदा दुनिया के टॉप सीईओ में से एक से मिला, सबसे बेकार सवाल पूछा और सबसे साधारण जवाब मिला. पूरी तरह से जीरो वैल्यू एक्सचेंज.” पांचवें ने लिखा, “भाई, जब मैंने सुना कि उसने जेनसन से क्या पूछा, तो बहुत निराश हो गया.”
कौन हैं ईशान शर्माबेंगलुरु से आने वाले इस शख्स का एक यूट्यूब चैनल है, जहां वह अपस्किलिंग (नए कौशल सीखने), बिजनेस और AI पर वीडियो डालते हैं. साथ ही, वह एक मार्केटिंग एजेंसी भी चलाते हैं. उन्होंने भारत के एक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई की और फिर बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी में इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में दाखिला लिया. लेकिन उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया ताकि अपने यूट्यूब चैनल और मार्केटिंग कंपनी पर ध्यान दे सकें.
कौन हैं जेनसन हुआंगजेनसन हुआंग ग्राफिक चिप मेकर एनवीडिया के को-फाउंडर हैं. एनवीडिया ने पिछले कुछ सालों में एआई के क्षेत्र में उन्नति होने की वजह से जबरदस्त सफलता का अनुभव किया है. अधिकांश एआई सिस्टम्स में एनवीडिया के ही चिप का इस्तेमाल होता है. इसलिए पिछले साल कंपनी के शेयरों में धमाकेदार उछाल देखने को मिला था. एक समय पर यह दुनिया की तीन सबसे बड़ी कंपनियों में से एक बन गई थी. जेनसन हुआंग, NVIDIA के को-फाउंडर और सीईओ, ने अपनी कंपनी को ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPU) के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शामिल कर दिया है. NVIDIA की AI और डेटा सेंटर टेक्नोलॉजी में जबरदस्त बढ़त के कारण, पिछले साल कंपनी के शेयरों में 200% से ज्यादा की तेजी आई. इस शानदार प्रदर्शन के चलते NVIDIA का मार्केट कैप $2 ट्रिलियन (लगभग 166 लाख करोड़ रुपये) के पार पहुंच गया, जिससे यह दुनिया की टॉप कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई. हुआंग की लीडरशिप और AI सेक्टर में बढ़ती मांग NVIDIA की इस सफलता के प्रमुख कारण हैं. जेनसन हुआंग की नेटवर्थ अभी 9.6 लाख करोड़ रुपये है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 21, 2025, 15:57 ISThomebusiness₹9.6 लाख करोड़ की वैल्यू वाले सीईओ से मिला शख्स, पूछा एक सवाल और पिट गई भद्द
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News