कौन हैं इंडसइंड बैंक के मालिक? छह घंटे में 18000 करोड़ के नुकसान पर क्या बोले

0
16
कौन हैं इंडसइंड बैंक के मालिक? छह घंटे में 18000 करोड़ के नुकसान पर क्या बोले

Last Updated:March 11, 2025, 16:10 ISTIndusInd Bank Promoter: इंडसइंड बैक, भारत का पहला प्राइवेट बैंक है, जिसकी शुरुआत 1994 में हुई थी. इस बैंक के प्रमोटर हिंदुजा ब्रदर्स हैं.हाइलाइट्सइंडसइंड बैंक के प्रमोटर हिंदुजा ब्रदर्स हैं.शेयरों में गिरावट के बाद अशोक हिंदुजा ने भरोसा दिया.बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है.नई दिल्ली. इंडसइंड बैंक के शेयरों ने आज निवेशकों को खून के आंसू रुला दिए हैं. एक बुरी खबर के चलते इस बैंक के शेयर 25 फीसदी से ज्यादा टूट गए हैं. दरअसल, शेयरों में यह तेज गिरावट बैंक द्वारा अपने डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों के खुलासे के बाद आई है. भारी गिरावट के साथ ही इस बैंक शेयर के जनवरी 2024 के अपने शिखर से अब तक 78,762 करोड़ रुपये मार्केट कैपिटलाइजेशन साफ हो गया है. इस बीच बैंक में कॉरपोरेट गवर्नेंस से जुड़े सवाल उठ रहे हैं. क्या आप जानते हैं इस बैंक का मालिक कौन है, इसकी शुरुआत कब हुई थी?

इंडसइंड बैंक की कहानी

इंडसइंड बैंक, प्राइवेट सेक्टर का एक पुराना बैंक है. इसकी शुरुआत साल 1994 में हुई थी. खास बात है कि उस वक्त देश के वित्त मंत्री डॉ मनमोहन सिंह थे और उन्होंने ही इस बैंक का उद्घाटन किया था. हालांकि, इस बैंक के प्रमोटर हिंदुजा ब्रदर्स हैं, जो कि अरबपति अप्रवासी भारतीय हैं. इंडसइंड बैंक, भारत का पहला प्राइवेट सेक्टर बैंक है.

डॉ मनमोहन सिंह ने किया था उद्घाटन

इंडसइंड बैंक, कॉरपोरेट, रिटेल, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग और कैपिटल मार्केट के कामों में सक्रिय है. इंडसइंड बैंक का नाम, इंडस वैली सिविलाइजेशन की तर्ज पर रखा गया. इस बैंक ने 17 अप्रैल 1994 में कामकाज करना शुरू किया था. प्राइवेट सेक्टर बैंकिंग में अच्छी सफलता मिलने के बाद इंडसइंड बैंक ने शेयर बाजार में आईपीओ के जरिए दस्तक दी.

अशोक हिंदुजा ने क्या कहा

शेयरों में आज आई भारी गिरावट के बाद इंडसइंड बैंक के प्रमोटर्स अशोक हिंदुजा ने मीडिया से बातचीत के दौरान आश्वासन दिया है कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत बनी हुई है और यदि किसी भी प्रकार की पूंजी की आवश्यकता होगी तो उसे पूरी सहायता दी जाएगी. बता दें कि आज हुई गिरावट से बैंक का बाजार पूंजीकरण लगभग 18,000 करोड़ रुपये घट गया है.

उन्होंने कहा, “शेयरधारकों को घबराना नहीं चाहिए. ये सामान्य समस्याएं हैं. मैं समझता हूं कि उनकी चिंता इस बात को लेकर है कि उन्हें पहले क्यों नहीं बताया गया. क्योंकि, बैंकिंग व्यवसाय ईमानदारी और विश्वास पर आधारित है.”
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 11, 2025, 16:04 ISThomebusinessकौन हैं इंडसइंड बैंक के मालिक? छह घंटे में 18000 करोड़ के नुकसान पर क्या बोले

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here