नई दिल्ली. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी इलेक्ट्रिक गाडी BE 6e लॉन्च की थी. अब इस गाडी के नाम को लेकर बवाल हो गया है. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल के खिलाफ ट्रेडमार्क उल्लंघन का मुकदमा दायर कर दिया है. इंडिगो का आरोप है कि BE 6E नाम रखकर गलत किया है क्योंकि “6E” इंडिगो एयरलाइन का फ्लाइट कोड है. महिंद्रा ने 26 नवंबर को यह इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की थी. वहीं, महिंद्रा का कहना है कि 6E के उपयोग से कोई कॉपीराइट उल्लंघन नहीं हुआ है. यह दूसरी बार है जब इंडिगो किसी अन्य कंपनी के साथ नाम को लेकर कानूनी विवाद में उलझा है. 2015 में, इंडिगो का टाटा मोटर्स के साथ ट्रेडमार्क विवाद हुआ था.
इस केस की सुनवाई मंगलवार को जस्टिस अमित बंसल की अदालत में होनी थी. हालांकि, जज ने इस मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया. अब अगली सुनवाई 9 दिसंबर को निर्धारित की गई है. इंडिगो की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप सेठी ने अदालत को बताया कि महिंद्रा ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एयरलाइन के साथ चर्चा शुरू कर दी है.
इंडिगो ने बताया 6E को अपनी अहम पहचान इंडिगो ने एक बयान में कहा, “6E मार्क पिछले 18 वर्षों से इंडिगो की पहचान का अभिन्न हिस्सा है और यह एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है, जिसे वैश्विक स्तर पर पहचान मिली हुई है. 6E मार्क, चाहे अपने मूल रूप में हो या विभिन्न रूपों में, इंडिगो द्वारा अपनी सेवाओं और साझेदारों के साथ प्रदान की जाने वाली वस्तुओं के लिए व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है.” एयरलाइन का कहना है कि 6E का कोई भी अनधिकृत उपयोग, चाहे अपने मूल रूप में हो या किसी अन्य रूप में, इंडिगो के अधिकारों, प्रतिष्ठा और सद्भावना का उल्लंघन है. कंपनी अपनी बौद्धिक संपदा और ब्रांड पहचान की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है.
महिंद्रा ने उल्लंघन से किया इनकार महिंद्रा ने कॉपीराइट उल्लंघन के आरोपों से इनकार किया है. महिंद्रा ने कहा, “हमने ‘BE 6E’ के लिए क्लास 12 (वाहन) के तहत ट्रेडमार्क पंजीकरण के लिए आवेदन किया है. इसलिए हमें कोई टकराव नहीं दिखता क्योंकि महिंद्रा का ट्रेडमार्क ‘BE 6e’ है, न कि केवल ‘6E’. यह इंडिगो के ‘6E’ से मूल रूप से अलग है, जो एक एयरलाइन का प्रतिनिधित्व करता है, जिससे भ्रम की कोई संभावना नहीं है.” कंपनी ने कहा कि वह इस मुद्दे का सौहार्दपूर्ण समाधान खोजने के लिए इंडिगो के साथ बातचीत कर रहे हैं.
FIRST PUBLISHED : December 4, 2024, 09:13 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News