Last Updated:January 23, 2025, 14:59 ISTIndigo Getaway Sale: इंडिगो एयरलाइंस एक बार फिर गेटअवे सेल लेकर आई. अब इंडिगो की इस गेटअवे सेल का फायदा उठाकर आप ट्रेन की कीमतों में डोमेस्टिक एंड इंटरनेशनल एयर ट्रैवल का लुफ्त ले सकते हैं. क्या है इंडिगो की ग…और पढ़ेंIndigo Getaway Sale: यदि आगे आने वाले कुछ दिनों के भीतर आप टूर प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आप यह टूर ट्रेन की जगह प्लेन से भी प्लान कर सकते हैं. और यह संभव होगा इंडिगो एयरलाइंस के ‘गेटअवे सेल’ के जरिए. हां, इंडिगो एक बार फिर अपने पैसेंजर के लिए एक बेहतरीन ऑफर लेकर आया है.
इस ऑफर के तहत, आप ट्रेन के सेकेंड एसी की कीमतों में भी प्लेन से सफर कर सकते हैं. इतना ही नहीं, ट्रेन के फर्स्ट क्लास की टिकट की कीमत पर आप विदेशी घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं. दरअसल, इंडिगो ने गेवअवे सेल के तहत डोमेस्टिक रूट के लिए महज ₹1,499 में एयर टिकट उपलब्ध कराई हैं. ये टिकट आप किसी भी टिकटिंग प्लेटफार्म से बुक करा सकते हैं.
इंडिगो के अनुसार, डोमेस्टिक रूट की ही तरह इंटरनेशनल रूट्स पर भी ऑफर जारी किया गया है. इस ऑफर के तहत, अब अप महज ₹4999 विदेशी डेस्टिनेशनल के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. 23 जनवरी से शुरू हुई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट्स के लिए आई यह सेल 26 जनवरी तक जारी रहेगी. इस सेल के जरिए आप अगले 15 दिनों में हवाई यात्रा के लिए अपनी टिकट बुक करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जॉब के लिए जाना था पोलैंड, दुबई पहुंचकर हुआ ऐसा कांड, अब भारत की जेल में पिसेंगे चक्की… बागपत मूल के दोनों युवक बिना परेशानी के आईजीआई एयरपोर्ट से दुबई पहुंच गए थे. लेकिन, दुबई में दोनों के साथ ऐसा कांड हुआ, जिसके चलते दोनों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया. दुबई जा रहे दोनों युवकों की क्यों हुई गिरफ्तारी, जानने के लिए क्लिक करें.
एक्स्ट्रा बैगेज पर भी मिलेगा छूटइंडिगो की गेटअवे सेल सिर्फ एयर फेयर तक ही सीमित नहीं है. बल्कि एक्स्ट्रा बैगेज के लिए एडवांस में भुगतान करने पर पैसेंजर्स को 15 फीसदी तक की छूट मिलेगी. यह छूट 15 किलो, 20 किलो और 30 किलो के बैगेज पर लागू होगी. इसी तरह, आप एडवांस सीट में सीट सेलेक्ट करते हैं तो आपको 15 फीसदी तक की छूट मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: पैंट-शर्ट ही नहीं अंडरवियर भी निकला खाली, फिर सूटकेस में मिली सीक्रेट लेयर, नजारा देख फटी रह गईं आंखें… एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने उत्तर प्रदेश से आए एक पैसेंजर को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल टू से हिरासत में लिया था. तलाशी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने के बाद वहां मौजूद तमाम असफरों की आंखें फटी की फटी रह गईं. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
मील में भी मिलेगी 30 फीसदी की छूटएयर फेयर, एक्स्ट्रा बैगेज के साथ-साथ इंडिगो एयरलाइंस ने प्री-बुक्ड मील पर भी 10 फीदसी छूट देने की घोषणा की है. यदि पैसेंजर 6E प्राइम और 6E सीट एंड ईट के मेंबर हैं तो उन्हें 30 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. फास्ट फॉरवर्ड सर्विस और इमरजेंसी XL एक्स्ट्रा लेग रूम सीटों पर 50% तक की छूट देने की बात कही गई है. डोमेस्टिक सेक्टर में इसके लिए ₹599 और इंटरनेशनल सेक्टर में इस सुविधा के लिए कीमत ₹699 है.
First Published :January 23, 2025, 14:59 ISThomebusiness6E: 2nd AC की कीमत में प्लेन का सफर, 1st एसी से थोड़े ज्यादा में जाएं विदेश
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News