Last Updated:February 04, 2025, 08:11 ISTएम्स दिल्ली के डॉक्टर दत्ता ने इंडिगो एयरलाइंस पर समय पर भोजन न देने और इमरजेंसी लाइट का जवाब न देने का आरोप लगाया. उन्होंने इसे “डरावना सपना” बताया और दोबारा इंडिगो से यात्रा न करने की बात कही.फ्लाइट के लिए यात्री ने पहले से सैंडविच बुक किया था.नई दिल्ली. इंडिगो एयरलाइंस पर एम्स दिल्ली के एक डॉक्टर ने गंभीर आरोप लगाए हैं. डॉक्टर ने बेंगलुरु से दिल्ली की अपनी हालिया फ्लाइट को “डरावना सपना” बताते हुए कहा कि केबिन क्रू ने बार-बार यह बताने पर भी समय पर खाना नहीं दिया कि वे शुगर पेशेंट हैं और उनके लिए भोजन बहुत जरूरी है. डॉक्टर दत्ता ने आरोप लगाया कि इमरजेंसी लाइट जलाने पर भी किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. ऐसे में अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी हो जाए तो पेशेंट की जान पर बन सकती है. उन्होंने दोबारा कभी इंडिगो एयरलाइंस से यात्रा न करने की भी बात कही.
डॉ. दत्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने अनुभव को साझा करते हुए लिखा, “अब कभी इंडिगो से यात्रा नहीं करूंगा! मेरी हालिया फ्लाइट एक ऐसा दुःस्वप्न बन गई जिसे मैं किसी और के साथ होते नहीं देखना चाहता.” उन्होंने कहा कि एयरलाइन की सेवा में “दयनीय गिरावट” आई है. डॉ. दत्ता का दावा है कि उन्होंने बातचीत की रिकॉर्डिंग की है और इस मामले को राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम तक ले जाने की योजना बना रहे हैं.
NEVER flying Indigo again!
My recent flight from Bangalore to Delhi turned into a nightmare that I hope no one else has to experience!
I am not going to leave it here. @IndiGo6E needs to be held accountable for the pathetic downfall in its service!
Here’s what went down:
— Dr. Datta MD (AIIMS Delhi) (@DrDatta_AIIMS) February 2, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News