भारत का सबसे दौलतमंद किराना दुकानदार, हर घंटे कमाता ढाई लाख रुपये

Must Read

Last Updated:March 10, 2025, 14:45 ISTIndia’s Most Wealthier Shop Owner: भारत के इस सबसे अमीर किराना कारोबारी की कहानी बेहद दिलचस्प है. महज एक स्टोर से शुरुआत करने के बाद आज यह 365 स्टोर के मालिक हैं.हाइलाइट्सराधाकिशन दमानी देश के सबसे अमीर किराना दुकानदार हैं.डीमार्ट का सालाना रेवेन्यू 49,533 करोड़ है.हर घंटे डीमार्ट स्टोर पर ₹2.7 लाख की सेल होती है.India’s Most Wealthier Shop Owner: अगर आप से पूछा जाए कि भारत का सबसे अमीर बिजनेसमैन, एक्टर, मिल मालिक, फैक्ट्री मालिक कौन है, तो झट से जवाब दे देंगे. लेकिन, क्या आप देश के सबसे अमीर किराना दुकानदार के बारे में जानते हैं. आपने इनका नाम जरूर सुना होगा लेकिन यह कभी नहीं सोचा होगा कि ये शख्स भारत का सबसे दौलतमंद किराना दुकानदार है. इनकी आर्थिक ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इनकी शॉप से रोजाना लोग 37 लाख रुपये का माल खरीदकर ले जाते हैं.

हम बात कर रहे हैं डीमार्ट और उसके फाउंडर राधाकिशन दमानी की. डीमार्ट, देश की सबसे बड़ी सुपर मार्केट स्टोर्स की चैन संचालित करती है. देशभर के 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में डीमार्ट के 365 स्टोर्स हैं. आइये आपको बताते हैं डीमार्ट की सालाना सेल, इनकम और घर घंटे होने वाली कमाई का ब्यौरा…

कितना है डीमार्ट का सालाना रेवेन्यू?

डीमार्ट स्टोर, वास्तव में भारत का रिटेल किंग है, जहां रोजाना लाखों लोग किराना और रोजमर्रा के जरूरी सामान लेने के लिए पहुंचते हैं. DMart का पूरा नाम “दमानी मार्ट” है. एक रिपोर्ट के अनुसार, फाइनेंशियल ईयर 24 में डीमार्ट का रेवेन्यू 49,533 करोड़ रहा, जो 36 स्टोर्स के ऑपरेशन से हासिल हुआ. रेवेन्यू से जुड़े आंकड़ों की मानें तो..

– प्रत्येक स्टोर से रोजाना ₹37 लाख के सामानों की बिक्री हुई.– हर घंटे डीमार्ट स्टोर पर ₹2.7 लाख की सेल होती है.

खास बात है कि डीमार्ट लगातार अपने स्टोर का विस्तार कर रहा है, साथ ही ऑनलाइन डिलीवर पर भी फोकस बढ़ा रहा है. कंपनी की प्रति वर्ष 40-60 नए स्टोर खोलने की योजना है.

कौन हैं डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी?

डीमार्ट के फाउंडर राधाकिशन दमानी, किसी जमाने में शेयर बाजार के मशहूर ट्रेडर थे. बताया जाता है कि उन्होंने 1990 के दशक में स्टॉक मार्केट से काफी पैसा कमाया. इस अवधि में बाजार में हर्षद मेहता का दौर चल रहा था.

राधाकिशन दमानी ने शेयर बाजार से ब्रेक लेकर रिटेल सेक्टर बिजनेस पर काफी रिसर्च की और, 2002 में डीमार्ट की शुरुआत की. उन्होंने डीमार्ट का पहला स्टोरी मुंबई के पवई में खोला. अब डीमार्ट ने देश के रिटेल सेक्टर में जबरदस्त पकड़ बना ली है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 14:45 ISThomebusinessभारत का सबसे दौलतमंद किराना दुकानदार, हर घंटे कमाता ढाई लाख रुपये

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -