Last Updated:March 23, 2025, 17:24 ISTIMF On Indian Economy: आईएमएफ के डेटा में बताया गया कि भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है और इसकी वजह पॉलिसी रिफॉर्म और मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ है.जारी रहेगी भारते के विकास की स्पीडहाइलाइट्सभारत की GDP 10 साल में दोगुनी हुई.2025 में GDP 4.3 ट्रिलियन डॉलर होगी.भारत 2027 तक जर्मनी से आगे निकल जाएगा.Indian Economy: भारत की जीडीपी बीते 10 सालों में दोगुनी हो गई है. देश की इकोनॉमी 2025 में बढ़कर 4.3 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान है, जो कि 2015 में 2.1 ट्रिलियन डॉलर थी. मल्टीलेटरल फाइनेंसिंग एजेंसी इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) की ओर से जारी किए गए डेटा में यह जानकारी दी गई.
इकोनॉमी के तेज गति से बढ़ने के कारण भारत की जीडीपी 2025 में जापान और 2027 में जर्मनी से बड़ी हो जाएगी. आईएमएफ के डेटा में बताया गया कि भारत दुनिया की सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है और इसकी वजह पॉलिसी रिफॉर्म और मजबूत इकोनॉमिक ग्रोथ है.
BJP नेता अमित मालवीय बोले- ये मील का पत्थरबीजेपी नेता अमित मालवीय द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई पोस्ट में कहा गया कि विकास की यह गति भारत को एक ग्लोबल इकोनॉमिक पावरहाउस के रूप में स्थापित करती है, जो 2025 तक जापान और 2027 तक जर्मनी को पीछे छोड़ देगी. मालवीय ने आगे कहा कि यह असाधारण उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी सरकार के अथक प्रयासों का सबूत है.
तेजी से बढ़ती इकोनॉमीमालवीय ने कहा कि सक्रिय इकोनॉमिक पॉलिसी, साहसिक स्ट्रक्चरल रिफॉर्म और बिजनेस करने में आसानी पर लगातार फोकस के जरिए मोदी सरकार ने भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख इकोनॉमी बना दिया है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी उपलब्धि जो आजादी के बाद से किसी भी पिछली सरकार को हासिल नहीं हुई थी.
IMF ने माना भारतीय इकोनॉमी का लोहाइस महीने की शुरुआत में, भारत की पॉलिसी की सराहना करते हुए आईएमएफ के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने कहा है कि देश का मजबूत इकोनॉमिक परफॉर्मेंस 2047 तक एडवांस इकोनॉमी बनने के लिए अहम रिफॉर्म को अपनाने में मदद कर सकता है. आईएमएफ के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने कहा कि स्ट्रक्चरल रिफॉर्म देश में हाई क्वालिटी पैदा करने और निवेश के लिए काफी जरूरी हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि भारत को लेबर मार्केट रिफॉर्म को लागू करने पर फोकस करना चाहिए और महिला पार्टनरशिप को लेबर फोर्स में बढ़ाना चाहिए.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 23, 2025, 17:22 ISThomebusinessभारत की GDP 10 साल में दोगुनी, 2027 तक जापान और जर्मनी से निकलेगी आगे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News