Last Updated:March 18, 2025, 10:20 ISTPM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) भारत सरकार की एक खास पहल है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश की टॉप 500 कंपनियों से इस स्कीम में अपनी भागीदारी बढ़ाने की अपील की है.फाइलहाइलाइट्सपीएम इंटर्नशिप स्कीम में 5000 रुपये महीना भत्ता मिलेगा.योजना में 21-24 वर्ष के भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं.आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है.नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की टॉप 500 कंपनियों से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम में अपनी भागीदारी बढ़ाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अब तक कई कंपनियां इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई हैं. वित्त मंत्री सीतारमण ने इन टॉप कंपनियों से कहा कि इस योजना के प्रभाव को बढ़ाने और उद्योगों में काम करने की युवाओं की अपेक्षाओं को पूरा करने में मदद करना आवश्यक है. पीएम इंटर्नशिप स्कीम ऐप की लॉन्चिंग पर बोलते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि यह योजना कंपनियों पर कोई बाध्यता नहीं डालती है और न ही यह मैनेजमेंट प्रोसेस में दखल देती है. वित्त मंत्री ने कहा कि भारत की शीर्ष 500 कंपनियों की अधिक भागीदारी से इस योजना की सफलता बढ़ेगी. सीतारमण ने कहा, “हम चाहते हैं कि शीर्ष 500 कंपनियां इसमें भाग लें.”
क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य युवाओं को देश की टॉप 500 कंपनियों में प्रशिक्षण का अवसर प्रदान करना है. इससे युवाओं को व्यावहारिक कार्य अनुभव मिलेगा, जो उनके कौशल विकास और रोजगार संभावनाओं को मजबूत करेगा.
स्कीम में मिलेंगी ये सुविधाएं
-इंटर्नशिप के दौरान प्रत्येक इंटर्न को प्रतिमाह ₹5,000 का स्टाइपेंड मिलेगा. इसमें से ₹500 कंपनी द्वारा और ₹4,500 सरकार द्वारा सीधे इंटर्न के बैंक खाते में जमा किए जाएंगे. इसके अलावा, जॉइनिंग के समय ₹6,000 की एकमुश्त राशि भी प्रदान की जाएगी.
-आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए, जिसकी आयु 21 से 24 वर्ष के बीच हो. आवेदक फुलटाइम जॉब या शिक्षारत नहीं होना चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता में 10वीं, 12वीं, ITI डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या स्नातक डिग्री (जैसे BA, BSc, BCom, BCA, BBA, B.Pharma) शामिल हैं.
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल pminternship.mca.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025 है.
पीएम इंटर्नशिप योजना – जिसका उद्देश्य उद्योग की आवश्यकताओं और नौकरी बाजार के बीच अंतर को पूरा करना है. पायलट फेज में इस स्कीम के तहत अब तक 300 कंपनियों और दूसरे चरण में 325 कंपनियों ने अपनी भागीदारी दिखाई है. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के अनुसार, इन कंपनियों ने संचयी रूप से 1.18 लाख इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए हैं, जबकि इस योजना को दो पायलट परियोजनाओं के बाद से 6 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 18, 2025, 10:20 ISThomebusiness5000 रुपये महीना भत्ता और ट्रेनिंग, जानिए क्या है पीएम इंटर्नशिप स्कीम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News