House Hold Gold in India: भारत में सोना सदियों से सबको प्यारा रहा है, खासकर महिलाओं को गोल्ड के गहनों से विशेष लगाव है. यही वजह है कि सोने के मामले में भारत की महिलाओं ने दुनिया के कई देशों की सरकार को पीछे छोड़ दिया है. दरअसल हाउस होल्ड गोल्ड के मामले में बहुत आगे हैं. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय महिलाओं के पास लगभग 24,000 टन सोना है. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि भारतीय महिलाएं दुनिया के कुल सोने के भंडार का 11 प्रतिशत गहनों के तौर पर पहनती हैं.
इतना ही नहीं भारतीय महिलाएं जितना सोना पहनती हैं वो दुनिया के टॉप 5 देशों के कुल गोल्ड रिजर्व से भी ज्यादा है. आइये आपको बताते हैं देश के किन राज्यों की महिलाएं सोना रखने के मामले में सबसे आगे हैं.
कई देशों से ज्यादा हमारे गले में सोना
एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पास कुल सोना 8000 टन गोल्ड रिजर्व है. वहीं, जर्मनी के पास 3,300 टन तो इटली के पास 2450 टन सोना है. इसके अलावा, फ्रांस के पास 2400 टन और रूस के पास 1900 टन गोल्ड रिजर्व है. अगर इन देशों के गोल्ड रिजर्व को जोड़ भी लिया जाए तो भी ये भारत की महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकेंगे.
वहीं, सोने रखने के मामले में दक्षिण भारत की महिलाएं सबसे आगे हैं. साउथ इंडिया में देश में मौजूद कुल सोने का 40 फीसदी गोल्ड है. खास बात है कि इसमें से अकेले तमिलनाडु में 28 फीसदी सोना है.
क्या है गोल्ड लिमिट
इनकम टैक्स लॉ के अनुसार, विवाहित महिलाएं अपने पास 500 ग्राम सोना रख सकती हैं, जबकि अविवाहित महिला के लिए यह सीमा 250 ग्राम है. इसके अलावा, पुरुषों को सिर्फ 100 ग्राम गोल्ड रखने की अनुमति है.
Tags: 24 carat gold price, Business news, Gold investmentFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 20:23 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News