Last Updated:May 09, 2025, 16:55 ISTIndia vs Pakistan : भारत और पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध के हालातों के बीच अजरबैजान और तुर्की भी लपेटे में आ गए हैं. इन दोनों देशों ने भारत की सैन्य कार्रवाई का विरोध किया था और पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट…और पढ़ेंपाकिस्तान का समर्थन करने पर भारतीयों ने तुर्की और अजरबैजान की बुकिंग रद कर दी. हाइलाइट्सभारत की सैन्य कार्रवाई का तुर्की और अजरबैजान ने विरोध किया.भारतीय ट्रैवल कंपनियों ने तुर्की और अजरबैजान की बुकिंग रोकी.तुर्की और अजरबैजान को करोड़ों का नुकसान होने की संभावना.नई दिल्ली. पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकी हमले के बाद भारत की कार्रवाई का जहां पूरी दुनिया समर्थन कर रही है, वहीं तुर्की और अजरबैजान जैसे देशों ने इसके खिलाफ आवाज उठाई. पाकिस्तान का समर्थन करके दोनों ही देश फंस चुके हैं और अब इन दोनों को भी भारत के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. भारत के लपेटे में आए तुर्की और अजरबैजान को पाकिस्तान का समर्थन करने को लेकर बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. दोनों ही देशों को हजारों करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
तुर्की और अजरबैजान के पर्यटन क्षेत्र में भारत का बड़ा योगदान रहा है और दोनों देशों में भारतीय टूरिस्ट की संख्या भी साल दर साल बढ़ती जा रही है. लेकिन, पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच इन दोनों देशों के कदम से भारतीय ट्रैवल कंपनियां और टूरिस्ट दोनों ही बेहद नाराज हैं और ताबड़तोड़ बुकिंग कैंसिल कराना भी शुरू कर दिया है. पिछले कुछ साल में भारत से लाखों की तादाद में टूरिस्टों ने तुर्की और अजरबैजान का सफर किया, जिससे दोनों देशों को अरबों रुपये की कमाई भी हुई.
टूरिस्ट और कंपनियों में गुस्साऑनलाइन टूर बुकिंग कंपनी पिकयोरट्रेल के को-फाउंडर हरी गणपति का कहना है कि हमने तुर्की और अजरबैजान के लिए सभी ट्रैवल बुकिंक को रोक दिया है. दोनों देशों ने नागरिकों पर कोई कमेंट नहीं किया था, लेकिन उन्होंने भारत की नीतियों और राष्ट्रहित के विपरीत जरूर बोला था. लिहाजा एक भारतीय ट्रैवल कंपनी होने के नाते, हमारी पहली ड्यूटी भारतीय यात्रियों और देश को लेकर है.
दोनों देशों का कर दिया बायकॉटट्रैवल प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप के फाउंडर और चेयरमैन निशांत पिट्टी ने एक बार फिर भारत का पक्ष लेते हुए यात्रियों से अपील की है कि वे तुर्की और अजरबैजान की यात्रा करने से बचें. उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान में युद्ध जैसी स्थिति और तुर्की व अजरबैजान के पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद भारतीय नागरिकों को वहां की यात्रा से बचना चाहिए, जब तक कि बहुत जरूरी न हो.
रिफंड कर रहे बुकिंग का पैसाडीटूसी ट्रैवल टेक्नोलॉजी फर्म के सीईओ और फाउंडर गोविंद गौर का कहना है कि हमने इन दोनों ही जगहों के लिए बुकिंग पूरी तरह बंद कर दी है. इतना ही नहीं पहले से जो बुकिंग है, वे यात्री भी अपनी बुकिंग कैंसिल कराकर पैसा रिफंड ले रहे हैं. अभी तक दोनों ही देशों के लिए ट्रैवल बुकिंग 50 फीसदी कम हो गई है. इन दोनों देशों के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा टूरिज्म बाजार है, चीन के बाद.
मालदीव से ज्यादा होगा नुकसानगोविंद गौर का कहना है कि तुर्की और अजरबैजान को पिछले साल मालदीव को ऐसी ही स्थिति में हुए नुकसान से ज्यादा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. तब मालदीव को 2 अरब डॉलर (करीब 17 हजार करोड़ रुपये) से भी ज्यादा का नुकसान हुआ था. आंकड़े देखें तो पता चलता है कि पिछले साल तुर्की में ही 3.3 लाख भारतीयों ने टूरिज्म वीजा लिया था. यह 2023 के 2.74 लाख यात्रियों के मुकाबले 20.7 फीसदी ज्यादा है. तुर्की भारतीयों के लिए तेजी से बढ़ा टूरिज्म बाजार है. इसी तरह, अजरबैजान में भी पिछले साल 2.43 लाख भारतीयों ने यात्रा की, यह 2023 के मुकाबले 108 फीसदी का उछाल है.
क्या बोला था तुर्की और अजरबैजान नेभारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद तुर्की और अजरबैजान दोनों ने ही सैन्य कार्रवाई का विरोध किया था. दोनों ही देशों के विदेश मंत्रालयों ने भारतीय कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा था कि भारत को सैन्य कार्रवाई के बजाय बातचीत से इसका हल निकालना चाहिए और निर्दोष नागरिकों का खून बहाने से बचना चाहिए. दोनों देशों ने पाकिस्तान का समर्थन भी किया था.
Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessभारत के लपेटे में आए तुर्की और अजरबैजान, पाकिस्तान का समर्थन कर फंस गए दोनों
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News