Last Updated:July 08, 2025, 11:08 ISTअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विभिन्न देशों पर टैरिफ लगा रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश पर पिछले टैक्स की तुलना में कुछ कम टैरिफ लगाया है, लेकिन उसका फायदा मिला है भारत को. भारत की कंपड़ा कंपनियों क…और पढ़ेंहाइलाइट्सअमेरिका ने बांग्लादेश पर 35% टैरिफ लगाया.भारत की टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर बढ़े.भारत के कपड़े अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ते.अमेरिका द्वारा टैरिफ के दिए गए 90 दिनों का समय समाप्त हो चुका है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से टैरिफ की तलवार लेकर घोड़े पर सवार हैं. हालांकि, भारत पर अभी तक कोई टैरिफ नहीं थोंपा गया है, लेकिन कई देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया गया है. अमेरिका ने बांग्लादेश से आने वाले रेडीमेड कपड़ों पर 35 फीसदी का शुल्क लगा दिया है, जोकि काफी ज्यादा है. इस फैसले से बांग्लादेश को नुकसान हुआ है, जबकि यह भारत के पक्ष में गया है. इस फैसले के बाद भारत के घरेलू टेक्सटाइल (कपड़ा) कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है.
मंगलवार 8 जुलाई की सुबह भारत की कई टेक्सटाइल कंपनियों के शेयर तेजी से बढ़े. इस टैरिफ की वजह से अब बांग्लादेश के मुकाबले भारत में बने कपड़े अंतरराष्ट्रीय बाजार में ज़्यादा सस्ते हो गए हैं. इसलिए भारत की टेक्सटाइल कंपनियों को फायदा होता दिख रहा है.
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुबह 9:25 बजे, गोकलदास एक्सपोर्ट्स (Gokaldas Exports) के शेयर 7.8 फीसदी बढ़कर 970 रुपये हो गए. KPR Mill के शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 1181.3 रुपये पर पहुंच गए. वर्धमान टेक्सटाइल्स (Vardhman Textiles) के शेयर 7.4 फीसदी बढ़कर 535.75 रुपये हो गए और वेल्स्पन लीविंग (Welspun Living) के शेयर भी 2 फीसदी उछलकर 145.65 रुपये तक पहुंच गए.
अमेरिका में कहां से आते हैं रेडीमेड गारमेंट्स
अमेरिका के रेडीमेड गारमेंट मार्केट में वियतनाम की हिस्सेदारी 19 फीसदी है, बांग्लादेश की 9 फीसदी और भारत की 6 फीसदी है. पहले अप्रैल में अमेरिका ने बांग्लादेश पर 37 फीसदी टैरिफ लगाया था, जिसे अब थोड़ा कम करके 35 फीसदी कर दिया गया है. लेकिन ये अभी भी 10 फीसदी के बेस रेट से बहुत अधिक है. नया टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा, और तब तक बातचीत की संभावना बनी हुई है.
जिनसे डील नहीं, उन्हें भेजी गई चिट्ठी
भारत को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ एक ट्रेड डील बहुत करीब है. उन्होंने बताया कि ब्रिटेन और चीन के साथ पहले ही समझौते हो चुके हैं. लेकिन कुछ ऐसे देश हैं, जिनसे डील नहीं हो सकती, इसलिए उन्हें सीधा एक चिट्ठी भेज दी गई है जिसमें बताया गया है कि अब उन्हें कितना टैरिफ देना होगा.
ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी का शुल्क लगाया है. इसके अलावा म्यांमार और लाओस से आने वाले सामानों पर 40 फीसदी का फ्लैट टैरिफ लगेगा, और कंबोडिया व थाईलैंड के सामानों पर 36 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.Malkhan Singhमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर …और पढ़ेंमलखान सिंह पिछले 16 वर्षों से ख़बरों और कॉन्टेंट की दुनिया में सक्रिय हैं. प्रिंट मीडिया से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई नामी संस्थानों का नाम प्रोफाइल में जुड़ा है. ढाई साल से News18Hindi के साथ काम कर … और पढ़ेंLocation :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessUS Tariffs: बांग्लादेश पर रहम खाकर भी लगाया भारी-भरकम टैरिफ, भारत को हुआ फायदा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News