9 जुलाई की डेडलाइन खत्‍म! भारत-अमेरिका ट्रेड डील में अब क्‍या हो रहा

Must Read

Last Updated:July 15, 2025, 08:29 ISTIndia-America Trade Deal : भारत पर टैरिफ लगाने के बाद अमेरिका ने व्‍यापार समझौते पर बातचीत शुरू कर दी है. अभी तक इस पर कोई सहमति नहीं बन पाई है, लेकिन भारतीय दल एक बार फिर मामले को सुलझाने के लिए अमेरिका पहुंच …और पढ़ेंभारतीय टीम फिर ट्रेड डील पर बात करने अमेरिका पहुंच गई है. हाइलाइट्सभारत-अमेरिका ट्रेड डील पर बातचीत जारी हैभारतीय दल वॉशिंगटन में वार्ता के लिए पहुंचायूरोपीय संघ के साथ भी व्यापार समझौते पर चर्चानई दिल्‍ली. भारत और अमेरिका के बीच चल रही ट्रेड डील कुछ मसलों पर अटकी पड़ी है. भारत का एक दल करीब दो हफ्ते तक अमरिका में रहकर लौटा, लेकिन बात बन नहीं सकी. अब एक बार फिर भारतीय दल बातचीत का दौर आगे बढ़ाने के लिए वॉशिंगटन पहुंच चुका है. फिलहाल टैरिफ को लेकर दी गई 9 जुलाई की डेडलाइन बीत चुकी है और अब 1 अगस्‍त की नई डेडलाइन का इंतजार है. लेकिन, इससे पहले दोनों देशों में व्‍यापार वार्ता कहां पहुंचेगी, इसी पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते पर बातचीत का दौर तेजी से चल रहा है. द्विपक्षीय व्यापार समझौते के पहले चरण पर अगले दौर की वार्ता के लिए भारतीय दल वाशिंगटन पहुंच गया है. फिलहाल बातचीत बहुत तेज रफ्तार और आपसी सहयोग की भावना से चल रही है, ताकि हम अमेरिका के साथ ऐसा व्यापार समझौता कर सकें जो दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद हो.

यूरोपीय यूनियन से भी बातचीत शुरू
वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने बताया कि यूरोपीय संघ (ईयू) और अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौतों पर बातचीत का दौर जारी है. भारत द्वारा किए जा रहे मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) देश में वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) को बढ़ावा देने के प्रमुख प्रयासों में से एक हैं. ब्रिटेन के साथ एफटीए की घोषणा हाल ही में (छह मई को) की गई है. यूरोपीय संघ के साथ बातचीत चल रही है और अमेरिका के साथ इस पर चर्चाएं जारी हैं. भारत और अमेरिका एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) पर बातचीत कर रहे हैं. दोनों देशों का लक्ष्य इस साल सितंबर-अक्टूबर तक समझौते के पहले चरण को पूरा करना है.

27 देशों से एकसाथ बनेगी बातभारत और यूरोपीय संघ भी एफटीए को अंतिम रूप देने को लेकर बातचीत कर रहे हैं. इससे भारत एक झटके में 27 देशों के साथ व्‍यापार समझौता कर सकेगा. दोनों ने आठ वर्षों से अधिक के अंतराल के बाद जून, 2022 में एक व्यापक मुक्त व्यापार समझौते, एक निवेश संरक्षण समझौते और भौगोलिक संकेतकों (जीआई) पर एक समझौते के लिए बातचीत फिर से शुरू की थी. भारत और यूरोपीय संघ इस वर्ष के अंत तक मुक्त व्यापार समझौते को पूरा करने का लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं.

काफी जटिल है यह समझौतावाणिज्य सचिव ने कहा कि आज के व्यापार समझौते पारंपरिक मुक्त व्यापार समझौतों से अलग हैं, क्योंकि वे पारंपरिक व्यापार तक ही सीमित होते थे. नए समझौते कई व्यापार समझौतों का एक अधिक जटिल समूह हैं जिनमें सेवाएं भी शामिल हैं. अब इन समझौतों में नियमों और मानकों में सामंजस्य स्थापित करने और कोई विवाद होने की स्थिति में उसके समाधान के लिए एक संस्थागत तंत्र का भी प्रावधान होता है. बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) के लिए ये महत्वपूर्ण पहलू हैं. नए व्यापार समझौतों में कई मुद्दों के समाहित होने की वजह से इन समझौतों पर बातचीत की प्रक्रिया पूरी होने में समय लग रहा है.Pramod Kumar Tiwariप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ेंप्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness9 जुलाई की डेडलाइन खत्‍म! भारत-अमेरिका ट्रेड डील में अब क्‍या हो रहा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -