Last Updated:July 13, 2025, 17:30 ISTरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे कोचों और इंजनों में आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है. हर कोच में 4 और हर लोकोमोटिव में 6 कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे सुरक्षा के साथ-साथ निगरानी भी बे…और पढ़ेंट्रेन में लगेंगे 15000 कैमरे.हाइलाइट्सरेलवे के 74,000 कोच और 15,000 इंजन में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे.हर कोच में 4 और हर इंजन में 6 कैमरे लगाए जाएंगे.लोको में दो माइक भी होंगे, आवाज रिकॉर्डिंग के लिए.नई दिल्ली. भारतीय रेलवे अब यात्रियों की सुरक्षा को और पुख्ता करने जा रही है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्य मंत्री रवीनीत सिंह बिट्टू ने 12 जुलाई को हुई समीक्षा बैठक में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉलेशन प्रोजेक्ट की प्रगति का जायजा लिया. इस बैठक में रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि नॉर्दर्न रेलवे के कोच और इंजनों में ट्रायल सफल रहा है. इसके बाद, रेल मंत्री ने 74,000 कोच और 15,000 लोकोमोटिव में सीसीटीवी कैमरे लगाने को मंज़ूरी दे दी. योजना के अनुसार, हर कोच में 4 डोम-टाइप कैमरे लगेंगे. 2-2 दोनों दरवाजों के पास. वहीं, हर लोकोमोटिव में कुल 6 कैमरे लगाए जाएंगे. आगे, पीछे और दोनों साइड्स पर एक-एक कैमरा, और दोनों कैब में एक-एक डोम कैमरा. साथ ही, 2 डेस्क माउंटेड माइक्रोफोन भी लगाए जाएंगे, ताकि जरूरत पड़ने पर बातचीत की रिकॉर्डिंग हो सके.
ये भी पढ़ें- 4 साल पुरानी कंपनी, 25000 करोड़ का ऑफर, इंडियन फाउंडर ने मारी लात, वजह जान कहेंगे- वाह
यात्रियों की सुरक्षा, प्राइवेसी दोनों अहम
रेलवे ने साफ किया है कि ये कैमरे केवल कॉमन मूवमेंट एरिया जैसे दरवाज़ों और कोच के गलियारों में लगाए जाएंगे. यात्रियों की प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा. लेकिन किसी संदिग्ध गतिविधि या अप्रिय घटना की स्थिति में ये कैमरे शिनाख्त और साक्ष्य जुटाने में अहम साबित होंगे. रेलवे की ये पहल दिखाती है कि अब भारतीय ट्रेनें सिर्फ सफर के साधन नहीं, बल्कि सुरक्षित और आधुनिक अनुभव का प्रतीक बन रही हैं. आने वाले महीनों में देशभर की ट्रेनों में इस योजना को तेजी से लागू किया जाएगा.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessट्रेन के चप्पे-चप्पे पर होगी रेलवे की आंख, रेलवे के ऐलान से अपराधियों में खौफ
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News