शादीचोर औरत! 17 प्रेमी जोड़े बने इसका शिकार, फूटा भांडा तो सामने आया चौंकाने वाला सच

Must Read

नई दिल्ली. सोचिए आपने शादी के लिए कोई मैरिज हॉल, गार्डन या होटल बुक किया हो और जब आप जगह पर पहुंचे तो वहां आपको सब सुनसान मिले. तय है कि आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. ऐसा 17 प्रेमी जोड़ों के साथ हुआ है. इन लोगों को ग्रैंड वेडिंग का सपना दिखाकर एक महिला ने ठग लिया है. यह मामला साउथ अफ्रीका का है जहां एक भारतीय मूल की महिला इस ठगी के केंद्र में है.53 वर्षीय इस महिला का नाम प्रिलिन मोहनलाल है. इसने फर्जी वेडिंग वेन्यू के लिए 17 जोड़ों से पैसे लिए और जब जोड़े वहां पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. वहां शादी का कोई वेन्यू नहीं था. यहां तक की वहां पानी की व्यवस्था भी नहीं थी. इस महिला को साउथ अफ्रीका की एक प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी ने पकड़ा है. रिएक्शन यूनिट साउथ अफ्रीका (रुसा) नामक इस कंपनी ने ही ठगी की आरोपी इस महिला का नाम भी उजागर किया है.नहीं जाएगी जेलमहिला अभी तक कोर्ट में पेश नहीं हुई है लेकिन उसके वकील ने सिक्योरिटी कंपनी से बात करके यह वादा किया है कि सभी पीड़ित लोगों का पैसा वापस लौटा दिया जाएगा. इस समझौते की वजह से यह ठग फिलहाल जेल जाने से बच गई है.कैसे ठगती थी प्रिलिनप्रिलिन मोहनलाल प्रेमी जोड़ों को निशाना बनाती थी. उनकी वेडिंग प्लान करने के लिए एडवांस में उनसे मोटी रकम ले लेती थी. जिस वेन्यू के लिए वह पैसा ले रही थी वहां से उसका कोई लेना-देना नहीं था. जब कपल वेन्यू पर पहुंचते तो उन्हें समझ आता कि वह ठगे गए हैं. न तो उन्हें वहां बिजली मिलती और न पानी.कैसे सामने आया सचपिछले साल दिसंबर में एक कपल को प्रिलिन ने इसी तरह ठगा. लेकिन इस जोड़े ने मामले को ऐसे ही जाने देने के बजाय उपरोक्त बताई गई प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी को इसे पकड़ने के लिए हायर कर लिया. कंपनी ने सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए पता लगाया कि ऐसे कुल 17 कपल्स हैं जिनके साथ इसी तरह की ठगी की जा चुकी है. रुसा प्रमुख प्रेम बलराम ने बताया, “साउथ अफ्रीका के अलग-अलग प्रांतों से इस तरह की शिकायतें मिली थीं. सेप्स बोक्सबर्ग नॉर्थ (गॉतेंग प्रांत) के एक डिटेक्टिव ने तब हमसे संपर्क किया और बताया कि यही संदिग्ध आरोपी गॉतेंग प्रांत में 2 ठगी के मामलों में वॉन्टेड है. इस औरत ने एक डीलरशिप को भी चूना लगाया था.” जब रुसा ने प्रिलिन को ढूंढ निकाला तो उसने बताया कि वह एक क्रिमिनल अटॉर्नी थी और क्लाइंट के ट्रस्ट फंड अकाउंट से पैसा चुराने के बाद उसे लॉ सोसायटी ने प्रतिबंधित कर दिया था. आगे यह भी बता चला कि प्रिलिन पहले भी ठगी के मालमों में दोषी साबित हो चुकी है और करीब 20 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय है.FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 12:52 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -