नई दिल्ली. भारतीय लोग अब सिर्फ अपने देश के शेयर बाजार तक सीमित नहीं रहे, बल्कि अमेरिकी बाजार में भी जमकर पैसा लगा रहे हैं. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय निवेशकों ने सबसे ज्यादा ट्रेडिंग अमेरिकी चिप कंपनी एनवीडिया में की है, जो हाल ही में चार ट्रिलियन डॉलर की मार्केट कैप हासिल करने वाली पहली कंपनी बनी है. ये जानकारी बुधवार को वेस्टेड फाइनेंस की ‘ग्लोबल इन्वेस्टिंग बिहेवियर रिपोर्ट’ में सामने आई है.
रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल से जून 2025 के बीच भारतीयों ने अमेरिकी शेयरों में सबसे ज्यादा एनवीडिया में निवेश किया. यहां खरीदारी में इसकी हिस्सेदारी 6.4 फीसदी और बिक्री में 8.3 फीसदी रही. वहीं, सबसे ज्यादा नेट इनफ्लो गूगल की मां कंपनी अल्फाबेट में देखा गया, जहां यूनिक निवेशकों की संख्या 113 फीसदी बढ़ी. इसके अलावा, टेस्ला, एडवांस्ड माइक्रो डिवाइस (एएमडी), और एप्पल जैसे बड़े नामों में भी भारतीयों ने अच्छा-खासा पैसा लगाया.
ये भी पढ़ें- Exclusive: हर 10 साल में निकाल सकेंगे PF का पूरा पैसा! सरकार ला सकती है नया नियम
डुओलिंगो और हेल्थकेयर कंपनियों में भी उछाल
रिपोर्ट में चौंकाने वाली बात ये भी निकलकर आई कि अमेरिकी लर्निंग ऐप डुओलिंगो में निवेशकों की संख्या 2,255 फीसदी और हेल्थकेयर दिग्गज यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप व नोवो नॉर्डिस्क में 500 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई. इसके पीछे वजह ये है कि भारतीय निवेशक अब सिर्फ टेक कंपनियों तक सीमित नहीं, बल्कि हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में भी मौके तलाश रहे हैं. दूसरी तिमाही में, अमेरिकी टैरिफ और एसएंडपी 500 के उतार-चढ़ाव के बावजूद, खुदरा निवेशकों ने वैश्विक निवेश को दोगुना कर दिया.
ईटीएफ में बढ़ता रुझान
वेस्टेड प्लेटफॉर्म पर खरीदारी की मात्रा तिमाही-दर-तिमाही 20.47 फीसदी और प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों (एयूएम) में 35.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जो साल-दर-साल 140 फीसदी तक पहुंच गई. ईटीएफ में भी जबरदस्त रुचि देखी गई. निवेशक इन्वेस्को नैस्डैक 100 ईटीएफ (क्यूक्यूक्यूएम), आईशेयर्स सेमीकंडक्टर ईटीएफ (एसओएक्सएक्स), और वैनगार्ड एसएंडपी 500 ईटीएफ (वीओओ) जैसे फंडों में पैसा लगा रहे हैं. इनमें निवेशकों की संख्या क्रमशः 131 फीसदी, 101 फीसदी, और 47 फीसदी बढ़ी है. इससे साफ है कि लोग अपने पैसे को अलग-अलग जगहों पर फैलाकर जोखिम कम करना चाहते हैं.
वैश्विक बाजार में नई संभावनाएं
जैसे-जैसे अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ और बैंकों की नीतियां बदल रही हैं, भारतीय निवेशक यूरोप, चीन, और ब्राजील जैसे बाजारों में भी मौके ढूंढ रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि अब लोग सिर्फ खबरों के पीछे भागने की बजाय, सेहत, सेमीकंडक्टर, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) जैसे सेक्टरों में भरोसा के साथ निवेश कर रहे हैं. ये सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, और वैश्विक ईटीएफ भी रफ्तार पकड़ रहे हैं. इससे लगता है कि भारतीय निवेशक अब लंबी सोच के साथ वैश्विक बाजार में अपनी जगह बनाना चाहते हैं.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News