90 घंटे काम कराने की मंशा रखने वाली कंपनियों के होश उड़ा देगी ये रिपोर्ट!

Must Read

Last Updated:January 28, 2025, 18:11 ISTIndian Job Market : भारतीय जॉब मार्केट में बड़ा बदलाव आ रहा है. सप्‍ताह में 90 घंटे काम कराने की ख्‍वाहिश रखने वाली कंपनियों के लिए यह सर्वे एक सबक है. इस सर्वे में बताया गया है कि भारतीय कर्मचारी अब जॉब से ज्‍…और पढ़ेंभारतीय कर्मचारी करियर से ज्‍यादा परिवार को तवज्‍जो देते हैं. नई दिल्‍ली. देश की दिग्‍गज कंपनी एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के सप्‍ताह में 90 घंटे काम कराने जैसे बयान के बाद हाल में कर्मचारियों के बीच एक सर्वे कराया गया है. इसमें ऐसा खुलासा हुआ है, जिसे जानकर कंपनियों के पांव के नीचे से जमीन खिसक जाएगी. सर्वे में ज्‍यादातर कर्मचारियों ने न सिर्फ अपनी मंशा स्‍पष्‍ट कर दी, बल्कि एकसुर में अपना फैसला भी सुना दिया.

वैश्विक स्तर पर नौकरियों की जानकारी देने वाली वेबसाइट इनडीड की ‘फ्यूचर करियर रेजोल्यूशन’ रिपोर्ट के अनुसार, कार्य-जीवन संतुलन बनाने पर बहस और एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के सप्ताह में 90 घंटे काम करने की टिप्पणी के बीच सर्वेक्षण में शामिल 78 प्रतिशत कर्मचारियों ने परिवार को प्राथमिकता देने की बात कही है. रिपोर्ट बताती है कि भारतीय कर्मचारियों की प्राथमिकताओं में महत्वपूर्ण बदलाव आया है.

प्रमोशन नहीं परिवार चाहिएरिपोर्ट में लगभग पांच में से चार (78 प्रतिशत) कर्मचारियों ने कहा कि वे 2025 में करियर में उन्नति के बजाय जीवनसाथी, बच्चों और माता-पिता के साथ समय बिताने को प्राथमिकता देना चाहते हैं. इसमें कहा गया कि कर्मचारी कम तनाव चाहते हैं और मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहते हैं. साथ ही अच्छी तनख्वाह वाली ऐसी नौकरी चाहते हैं जिससे वे जीवन का आनंद उठा सकें और जिसमें परिवार तथा व्यक्तिगत हितों के लिए लचीलापन हो.

काम और परिवार संतुलन पहलेइंडीड के विपणन निदेशक (ऑस्ट्रेलिया, भारत और सिंगापुर) राचेल टाउनस्ले ने कहा, ‘हम निश्चित रूप से भारतीय कामगारों के लिए महत्वपूर्ण चीजों में बदलाव देख रहे हैं. अधिक से अधिक लोग हमें बता रहे हैं कि वे काम और घरेलू जीवन के बीच बेहतर संतुलन बनाना चाहते हैं. हालांकि, अधिक कमाई करना महत्वपूर्ण है, लेकिन अधिकतर लोगों के लिए अच्छे करियर का मतलब तरक्की से नहीं, बल्कि सुरक्षित महसूस करने व उचित भुगतान पाने से है.’

नियुक्ति प्रक्रिया में भी बदलाव की उम्‍मीदरिपोर्ट को दिसंबर, 2024 से जनवरी, 2025 के बीच तैयार किया गया. सर्वे में सिंगापुर, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के 6,126 कर्मचारियों और नौकरी चाहने वालों से संपर्क किया गया. इसमें भारत के 2,507 लोग शामिल थे. इसमें पाया गया कि बदलती प्राथमिकताओं के साथ-साथ भारतीय कर्मचारी नौकरी बाजार के प्रति भी आशावादी बने हुए हैं. 55 प्रतिशत ने उभरते क्षेत्रों और उद्योगों में अवसरों के विस्तार पर विश्वास व्यक्त किया है. भारतीयों में 59 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों को नियुक्ति प्रक्रियाओं में भी बदलाव की उम्मीद है, जिसमें कौशल-आधारित भर्ती पर अधिक ध्यान दिए जाने का अनुमान है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 28, 2025, 18:11 ISThomebusiness90 घंटे काम कराने की मंशा रखने वाली कंपनियों के होश उड़ा देगी ये रिपोर्ट!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -