Last Updated:April 30, 2025, 11:09 ISTRichest people in India : भारत के अरबपतियों की संपत्ति में मार्च से तेजी देखी गई है. मुकेश अंबानी एक बार फिर से 100 अरब डॉलर क्लब में शुमार हो गए हैं. गौतम अडानी, दिलीप सांघवी, सुनील मित्तल की संपत्ति भी बढ़ी ह…और पढ़ेंहाइलाइट्समुकेश अंबानी की संपत्ति 100 अरब डॉलर पार.गौतम अडानी की संपत्ति 77.5 अरब डॉलर हुई.शेयर बाजार की तेजी से अरबपतियों की संपत्ति बढ़ी.Richest people in India : मार्च से भारत के शेयर बाजारों में आई तेजी से भारतीय अरबपतियों की वेल्थ में अच्छा-खासा इजाफा देखने को मिला है. विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार में पैसा डालना शुरू किया है और ग्लोबल ट्रेड वॉर के चलते बना तनाव कुछ कम होता दिखा है. इसी बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की संपत्ति एक बार फिर 100 अरब डॉलर (लगभग 8.34 लाख करोड़ रुपये) के आंकड़े को पार कर गई है. यह उछाल न सिर्फ अंबानी, बल्कि गौतम अडानी, दिलीप सांघवी और सुनील मित्तल जैसे बड़े उद्योगपतियों के लिए भी शुभ समय लाई है.
ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, मार्च के निचले स्तर (81 अरब डॉलर यानी 6.75 लाख करोड़ रुपये) से मुकेश अंबानी की संपत्ति में लगभग 20 अरब डॉलर (1.67 लाख करोड़ रुपये) का इजाफा हुआ है. इसके पीछे रिलायंस और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में तेजी मुख्य वजह रही. ये शेयर अपने लोअर लेवल से 25 से 29 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं. हालांकि, उनकी नेटवर्थ अभी भी 8 जुलाई 2024 के रिकॉर्ड स्तर (120.8 अरब डॉलर यानी 10.07 लाख करोड़ रुपये) से 20% नीचे है.
गौतम अडानी अपने हाई से काफी दूरभारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी की संपत्ति भी 14.5 अरब डॉलर (1.21 लाख करोड़ रुपये) बढ़कर 77.5 अरब डॉलर (6.46 लाख करोड़ रुपये) हो गई है. लेकिन 3 जून 2024 को उनकी पीक वैल्यू (120.8 अरब डॉलर) से यह अभी 57 फीसदी कम है.
अन्य बिजनेसमैन की लिस्ट
BillionaireCurrent Wealth ($ bn)Gain from Recent Low ($ bn)Low DateLow Wealth ($ bn)% Below Record HighMukesh Ambani10119.5Mar-2581.5-19.6Gautam Adani76.513.528-02-202563-59.9Dilip Shanghvi28.24.3Mar-2523.9-13.1Sunil Mittal & Family27.34.828-02-202522.5-1.5Radhakishan Damani19.84.528-02-202515.3-28.8Savitri Jindal31.1414-02-202527.1-18Shiv Nadar36.64.710-04-202531.9-17.2Lakshmi Mittal22.83.713-01-202519.14.4Uday Kotak16.42.913-01-202513.57.3Shapoor Mistry & Family34.73.109-04-202531.6-23.9Ravi Jaipuria14.72.728-02-202512-25.9Kumar Birla19.72.513-01-202517.2-19.8Rahul Bhatia9.82.214-01-20257.6-4.1Mangal Prabhat Lodha11.42.114-03-20259.3-24.6Cyrus Poonawalla17.11.723-03-202515.4-28.7Nusli Wadia10.21.628-02-20258.6-21.6Benu Bangur8.21.413-01-20256.8-18.3Vikram Lal101.514-02-20258.5-3Murali Divi10.31.507-04-20258.8-2.9KP Singh14.31.210-03-202513.1-46.2Sudhir Mehta7.81.128-02-20256.7-11.5Samir Mehta7.81.128-02-20256.7-11.5Azim Premji26.5110-04-202525.5-17.7Pankaj Patel8.40.616-04-20257.8-46.4Rakesh Gangwal70.614-01-20256.4-1.4Source : Bloomberg
कौन से अरबपति पूरी तरह रिकवरलक्ष्मी मित्तल (आर्सेलरमित्तल) और उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक) ने पिछले नुकसान की भरपाई कर ली है और अब उनकी संपत्ति रिकॉर्ड स्तर (22.8 अरब डॉलर और 16.6 अरब डॉलर) पर पहुंच गई है. इंडिगो के को-फाउंडर्स राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया की संपत्ति 7.1 अरब डॉलर (59,200 करोड़ रुपये) के करीब पहुंच गई है. विक्रम लाल (ऐचर मोटर्स) और मुरली डिवी (डिवी’स लैब) भी अपने पुराने रिकॉर्ड के करीब हैं.
कुछ उद्योगपति अभी नीचेपंकज पटेल (जायडस लाइफसाइंसेज) और केपी सिंह (DLF) की संपत्ति अपने पीक से 45% नीचे है. साइरस पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट) 27% पीछे, जबकि मंगल प्रभात लोढ़ा (मैक्रोटेक डेवलपर्स) और नुस्ली वाडिया (ब्रिटानिया) 22% नीचे हैं.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 30, 2025, 11:06 ISThomebusinessशेयर मार्केट के उछाल में कितनी बढ़ी मुकेश अंबानी, गौतम अडानी की नेट वर्थ?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News