50000 करोड़ का मालिक, लेकिन पहली बार वड़ा पाव के लिए खर्च किए 20 रुपये

Must Read

Last Updated:April 25, 2025, 14:06 ISTदेश के अरबपति कारोबारी श्रीधर वेम्बू ने मुंबई में पहली बार वड़ा पाव खाया, और ट्वीट करके यह बताया कि उन्हें अफसोस हुआ कि अब तक उन्होंने यह लजीज नाश्ता क्यों नहीं किया.श्रीधर वेम्बू जोहो के को-फाउंडर हैं.हाइलाइट्सश्रीधर वेम्बू ने पहली बार वड़ा पाव खाया और ट्वीट कर बताया.श्रीधर वेम्बू जोहो के को-फाउंडर और अरबपति कारोबारी हैं.वेम्बू सादगी से भरी जिंदगी जीने के लिए जाने जाते हैं.नई दिल्ली. देश के अरबपति कारोबारी और बिजनेस टायकून श्रीधर वेम्बू अक्सर अपने अंदाज और सोशल मीडिया पोस्ट से सुर्खियों में रहते हैं. करोड़ों-अरबों की कंपनी चलाने के बावजूद श्रीधर वेम्बू गांव में रहते हैं तो कभी साइकिल से सफर करते हैं. एक बार फिर उन्होंने एक ऐसी बात कही है कि करोड़ों लोग इससे हैरान हैं. दरअसल, श्रीधर वेम्बू ने कहा कि उन्होंने लाइफ में पहली बार वड़ा पाव खाया है. श्रीधर वेम्बू से पहले मुंबई दौरे के दौरान एपल के सीईओ टिम कुक भी वड़ा पाव का स्वाद चख चुके हैं. दो साल पहले, जब कुक एपल स्टोर बीकेसी का शुभारंभ करने के लिए भारत आए थे, तो मुंबई में उन्होंने बीकेसी स्टोर के उद्घाटन से एक दिन पहले रेस्तरां में माधुरी दीक्षित के साथ नाश्ता करते हुए वड़ा पाव खाया था.

वड़ा पाव खाकर क्या बोले वेम्बू

आईटी कंपनी जोहो के को-फाउंडर, श्रीधर वेम्बू जिनकी कुल संपत्ति 5.8 बिलियन डॉलर (4,95,42,20,80,000 रुपये) है. उन्होंने X पर लिखा, “मुंबई में वड़ा पाव बहुत पसंद आया. इसे लाइफ में पहली बार खाया है, हैरान हूं कि मैंने इससे पहले इसे क्यों नहीं खाया.” वड़ा पाव, प्रमुख रूप से महाराष्ट्र का एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है, जिसे “इंडियन बर्गर” भी कहा जाता है.

बेहद दिलचस्प शख्सियत वाले हैं श्रीधर वेम्बू

पद्मश्री से सम्‍मान‍ित श्रीधर वेम्बू का नाम भारत के अरबपत‍ियों की लिस्ट में है. साल 1994 में उन्होंने अमेरिका में नौकरी की शुरुआत की लेकिन कुछ अपना करने की जिद के साथ जॉब छोड़कर भारत लौट आए. 1996 में ZOHO नाम की कंपनी बनाई.

आज की तारीख में यह देश की एक नामी टेक कंपनी है और विदेशों तक इसका कारोबार है. खास बात है कि जिंदगी में इतनी बड़ी सफलता हासिल करने के बाद भी श्रीधर वेम्बू चेन्‍नई के पास स्थि‍त अपने छोटे से गांव में रहते हैं और महंगी गाड़ियों में ट्रैवल करने के बजाय साइक‍िल से चलते हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 25, 2025, 14:06 ISThomebusiness50000 करोड़ का मालिक, लेकिन पहली बार वड़ा पाव के लिए खर्च किए 20 रुपये

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -