भारतीय अरबपति को दुबई में 5 साल की जेल, जब्‍त होंगे 344 करोड़, देश निकाला भी

Must Read

Last Updated:May 06, 2025, 11:23 ISTWho is Balvinder Singh Sahni : भारतीय मूल के कारोबारी बलविंदर सिंह सहनी और उनके बेटे को दुबई की अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई है. उन पर करीब सवा करोड़ का जुर्माना लगाते हुए कोर्ट ने देश निकाले का भी आदेश दिया है.भारतीय अरबपति बलविंदर सिंह सहनी के पास करीब 2 अरब डॉलर की संपत्ति है. हाइलाइट्सबलविंदर सहनी को दुबई में 5 साल की सजा मिली.सहनी पर 344 करोड़ रुपये जब्त करने का आदेश.मनी लॉन्ड्रिंग में बेटे सहित 32 को सजा मिली.नई दिल्‍ली. दुबई में आलीशान जिंदगी बिता रहे भारतीय अरबपति बलविंदर सिंह सहनी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई है. कभी अपनी रॉल्‍स रॉयल्‍स कार के लिए 60 करोड़ में नंबर प्‍लेट खरीदने वाले सहनी और उनके बेटे सहित 32 लोगों को कोर्ट ने सजा सुनाई है. इतना ही नहीं, दुबई की अदालत ने उन्‍हें देश निकाले की सजा भी दी है. इसका मतलब है कि जब उनकी जेल की सजा पूरी हो जाएगी तो सहनी को दुबई छोड़कर जाना होगा.

सहनी को फ्रॉड करने के मामले में बीते साल फरवरी में ही गिरफ्तार किया गया था. सहनी पर यूएई बैंक से 10 करोड़ दिरहम का कर्ज लेने और उसके गलत इस्‍तेमाल करने के भी आरोप हैं. इन आरोपों की सुनवाई के बाद दुबई की अदालत ने उन पर 5 लाख दिरहम (करीब 1.14 करोड़ रुपये) का जुर्माना भी लगाया है. इसके अलावा 15 करोड़ दिरहम (करीब 344 करोड़ रुपये) जब्‍त करने के भी आदेश दिए हैं. सहनी के बड़े बेटे को भी फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार किया गया था और उन्‍हें सजा सुनाई गई है.

कौन हैं बलविंदर सहनीसहनी को दुबई में अबु सबाह के नाम भी जाना जाता है. भारतीय मूल का यह अरबपति दुबई में आरजीएस ग्रुप ऑफ कंपनीज का मालिक है. उनका बिजनेस यूएई, अमेरिका और भारत समेत कई देशों में फैला है. सहनी का जन्‍म साल 1972 में कुवैत में हुआ था. उन्‍होंने अपने बिजनेस की शुरुआत वाहनों के स्‍पेयर पार्ट बेचने से की थी और जल्‍द ही रियल एस्‍टेट सेक्‍टर में बड़ा कारोबार शुरू कर दिया. एक अनुमान के मुताबिक, सहनी के पास करीब 2 अरब डॉलर की संपत्ति है.

60 करोड़ में खरीदा था नंबर प्‍लेटसहनी का नाम साल 2016 में काफी सुर्खियों में आया था. तब उन्‍होंने अपनी रॉल्‍स रॉयल्‍स कार के लिए D5 नंबर प्‍लेट को 3.3 करोड़ दिरहम (करीब 60 करोड़ रुपये) में खरीदा था. यह कीमत कार की कीमत से भी कई गुना ज्‍यादा है. उन्‍होंने खुद एक इंटरव्‍यू में बताया था कि उनके पास दुबई और अबु धाबी के 5 नंबर वाली कारें हैं और सभी की कीमत कार की कीमत से भी ज्‍यादा है. इतना ही नहीं, उनके पास एक काली बुगाती कार भी है जो बुरी नजर से बचने के लिए खरीदी थी. उन्‍होंने बताया था कि इतना महंगा नंबर प्‍लेट खरीदने का कारण ये था कि साल 2006 में उन्‍हें सिर्फ इसलिए लाइसेंस नहीं मिला था कि उनकी कार का नंबर प्‍लेट दो अंकों में था. यही वजह है कि अब उन्‍होंने एक अंक वाली नंबर प्‍लेट लगवाई.

कैसे किया था फर्जीवाड़ाखलीज टाइम्‍स के अनुसार, बलविंदर सहनी ने एक आपराधिक संगठन के साथ मिलकर मनी लॉन्ड्रिंग की थी. उन्‍होंने फर्जी कंपनियां बनाकर करीब 15 करोड़ दिरहम का हेरफेर किया था. इसके अलावा जांच में कई संदिग्‍ध लेनदेन भी उजागर हुए हैं. इन आरोपों के सही पाए जाने पर दुबई की फोर्थ क्रिमिनल कोर्ट ने उन्‍हें 5 साल की सजा सुनाई है. साथ ही उनके सभी फंड व इलेक्‍ट्रॉनिक डिवाइस जब्‍त कर लिए गए हैं. सहनी के साथ उनके बड़े बेटे और 32 अन्‍य को भी सजा हुई है. कुछ आरोपी अभी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है.
Location :New Delhi,Delhihomebusinessभारतीय अरबपति को दुबई में 5 साल की जेल, जब्‍त होंगे 344 करोड़, देश निकाला भी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -