Last Updated:January 18, 2025, 20:35 ISTनितिन गडकरी ने बताया कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने भारत में सबसे ज्यादा 4.5 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं और अगले पांच सालों में यह इंडस्ट्री दुनिया में नंबर एक बन जाएगी.भारत अगले 5 साल में सबसे बड़ी ऑटो इंडस्ट्री होगा. हाइलाइट्सऑटोमोबाइल क्षेत्र में सबसे ज़्यादा नौकरियां.भारतीय ऑटो उद्योग 5 साल में होगा नंबर 1.ऑटो उद्योग से 4.5 करोड़ नौकरियां बनीं.नई दिल्ली. अगले पांच सालों में भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री दुनिया में नंबर एक बन जाएगी, यह बात केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 18 जनवरी को नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कही. गडकरी ने बताया कि ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने अब तक 4.5 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं, जो देश के किसी भी अन्य क्षेत्र से सबसे ज्यादा है.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने आगे कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल उत्पादों की वैश्विक मांग बहुत अधिक है.
उन्होंने कहा, “भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का आकार अब 22 लाख करोड़ रुपये है. मुझे विश्वास है कि अगले पांच सालों में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री दुनिया में नंबर एक होगी,” वर्तमान में, अमेरिकी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का आकार 78 लाख करोड़ रुपये है, उसके बाद चीन (47 लाख करोड़ रुपये) और भारत (22 लाख करोड़ रुपये) का स्थान है.
गडकरी ने आगे कहा कि जब उन्होंने 2014 में परिवहन मंत्रालय का कार्यभार संभाला था, तब ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का आकार 7.5 लाख करोड़ रुपये था और आज इसका आकार 22 लाख करोड़ रुपये है. मंत्री के अनुसार, ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री ने अब तक 4.5 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं — जो देश में सबसे ज्यादा है.
गडकरी बोले, “यह वही ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री है, जो राज्य सरकार और भारत सरकार को जीएसटी के रूप में सबसे ज्यादा राजस्व दे रही है.”मंत्री ने यह भी बताया कि भारत में निर्मित सभी दोपहिया मोटरसाइकिलों में से 50 प्रतिशत निर्यात की जाती हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 18, 2025, 20:35 ISThomebusinessकिस सेक्टर ने पैदा कीं 10 साल में सबसे ज्यादा नौकरियां?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News