गर्मी में फ्लाइट को लेकर रहें बेफ्रिक, हर हफ्ते उड़ेंगें 25000 से ज्यादा जहाज

Must Read

Last Updated:March 26, 2025, 08:07 ISTइस साल भारतीय एयरलाइंस कंपनियां पिछले साल की तुलना में गर्मियों में ज्यादा फ्लाइट्स संचालित करेंगी, साथ ही इस वर्ष 3 नई एयरलाइन कंपनी भी अपनी सेवाएं शुरू कर सकती हैं.फाइल फोटोहाइलाइट्सइस साल गर्मियों में फ्लाइट्स की संख्या 5.50% बढ़ेगी.भारतीय एयरलाइंस प्रति सप्ताह 25,610 उड़ानें संचालित करेंगी.तीन नई एयरलाइंस शंख एयर, एयर केरल और अलहिंद एयर सेवाएं शुरू करेंगी.मुंबई. इस साल गर्मी की छुट्टियों में फ्लाइट्स के लिए ज्यादा मारामारी नहीं रहेगी, क्योंकि इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा फ्लाइट्स उपलब्ध होंगी. दरअसल, भारतीय एयरलाइन कंपनियां इस साल ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के तहत प्रति सप्ताह कुल 25,610 उड़ानों का परिचालन करेंगी. नागर विमानन महानिदेशक ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल इस दौरान प्रति सप्ताह 24,275 उड़ानें संचालित हुईं थीं. इस तरह प्रति सप्ताह कुल उड़ानों की संख्या में इस साल 5.50 प्रतिशत सालाना वृद्धि होगी.

डीजीसीए ने कहा कि मौजूदा शीतकालीन कार्यक्रम, जो 29 मार्च को खत्म हो रहा है, में प्रति सप्ताह उड़ानों की संख्या सालाना आधार पर 2.41 प्रतिशत बढ़ीं. इस दौरान भारतीय एयरलाइंस ने देश में 124 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह कुल 25,007 उड़ानों का संचालन किया.

हर साल गर्मी में रहती ज्यादा डिमांड

उधर एयर इंडिया के एक फैसले से फ्लाइट्स में इकोनॉमी क्लास की सीटें बढ़ेंगी. सूत्रों के अनुसार, एयर इंडिया अपनी नई इंप्लॉई ट्रैवल पॉलिसी लागू करने जा रही है, जिसका उद्देश्य यात्रियों को बिजनेस और प्रीमियम इकॉनमी क्लास में ज्यादा सीटें उपलब्ध कराना है. इस बदलाव के तहत 1 अप्रैल 2024 से एयर इंडिया के वाइस-प्रेसिडेंट और उससे ऊपर के अधिकारी इकॉनमी क्लास में यात्रा करेंगे, जबकि सीनियर कमांडर्स के लिए यह नीति 1 जून 2024 से लागू होगी.  कंपनी ने हालांकि अपने कर्मचारियों को अपग्रेड का ऑप्शन भी दिया है.

एक और खास बात है कि इस साल देश में तीन नई एयरलाइंस अपनी सेवाएं शुरू करेंगी. शंख एयर, एयर केरल और अलहिंद एयर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) से नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) मिल चुका है. इन एयरलाइंस की अंतिम लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं की गई है.

DGCA से एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) मिलते ही ये एयरलाइंस उड़ाने शुरू कर देंगी. नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ऑपरेशन शुरू करने वाली शंख एयर उत्तर प्रदेश की पहली पूर्ण-सेवा (Full-Service) एयरलाइन होगी.

(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 26, 2025, 08:07 ISThomebusinessगर्मी में फ्लाइट को लेकर रहें बेफ्रिक, हर हफ्ते उड़ेंगें 25000 से ज्यादा जहाज

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -