Last Updated:July 16, 2025, 06:46 ISTभारत-अमेरिका व्यापार समझौता: भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत अभी सिरे नहीं चढी है. वहीं, अमेरिका ने इंडोनेशिया के साथ व्यापार समझौता करने की घोषणा की है. यह घोषणा ऐसे समय हुई है जब ट्रंप ने हाल ही म…और पढ़ेंअमेरिका और इंडोनेशिया के बीच ट्रेड डील हो गई है. हाइलाइट्सभारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील पर बातचीत जारी है.इंडोनेशिया के साथ अमेरिका का टैरिफ समझौता हुआ.भारत कृषि और डेयरी क्षेत्र पर सहमति नहीं बना पाया.नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 15 जुलाई को ऐलान किया कि अमेरिका और इंडोनेशिया के बीच एक अहम टैरिफ समझौता हो गया है. इस समझौते के तहत अब इंडोनेशिया से अमेरिका आने वाले उत्पादों पर 19% टैक्स लगेगा, जबकि अमेरिकी उत्पादों के निर्यात पर इंडोनेशिया कोई शुल्क नहीं लगाएगा. ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “वे 19 प्रतिशत टैक्स देंगे और हम कुछ भी नहीं देंगे. हमें इंडोनेशिया तक पूरी पहुंच मिल रही है.” वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंडोनेशिया के साथ डील होने के बाद दावा किया कि भारत के साथ भी इंडोनेशिया की तर्ज पर ही व्यापार समझौता होगा.
यह घोषणा ऐसे समय आई है जब ट्रंप ने हाल ही में कई व्यापारिक साझेदारों को टैरिफ से जुड़ी चिट्ठियां भेजकर 1 अगस्त तक ड्यूटी बढ़ाने की चेतावनी दी थी. इंडोनेशिया को भी यह लेटर भेजा गया था. ट्रंप के टैरिफ खत के बाद अमेरिका के साथ डील करने वाला इंडोनेशिया पहला देश है. भारत और अमेरिका भी अभी ट्रेड डील को लेकर बातचीत कर रहे हैं. लेकिन, कृषि और डेयरी क्षेत्र को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति न बनने से समझौता अटका हुआ है. वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इंडोनेशिया के साथ डील होने के बाद दावा किया कि भारत के साथ भी इंडोनेशिया की तर्ज पर ही व्यापार समझौता होगा.
#WATCH | US President Donald Trump says, “We made a deal with Indonesia. I spoke to their really great president…and we made the deal. We have full access to Indonesia, everything. As you know, Indonesia is very strong on copper, but we have full access to everything. We will… pic.twitter.com/hSFArf17Ly
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News