Last Updated:July 06, 2025, 22:07 ISTIndia-US Trade Deal: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि भारत के फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) कभी भी राष्ट्रीय हितों की कीमत पर नहीं होंगे. गोयल की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब भार…और पढ़ेंपीयूष गोयल (फाइल फोटो)हाइलाइट्सभारत-अमेरिका के बीच FTA पर बातचीत जारी है.FTA में राष्ट्रीय हितों की कीमत पर समझौता नहीं होगा.सरकार ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा दे रही है.India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर खींचतान जारी है. इस बीच केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि भारत के फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) कभी भी राष्ट्रीय हितों की कीमत पर नहीं होंगे. श्रीनगर में एफटीआईआई ट्रेडर्स कॉन्क्लेव में बोलते हुए गोयल ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सभी ट्रेड डील रेसिप्रोकल हों और भारतीय ट्रेडर्स और मैन्युफैक्चरर्स के हितों की रक्षा करें.
गोयल ने कहा, “एफटीए पर हस्ताक्षर इसलिए किए जाते हैं ताकि हमारे स्थानीय सामानों को अन्य देशों में ड्यूटी फ्री पहुंच मिल सके और अन्य बाजारों तक पहुंचने में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सके. लेकिन यह स्वाभाविक है कि एफटीए में दोतरफा ट्रेड होगा. ऐसा नहीं हो सकता कि वे हमारे सामानों के लिए अपने बाजार खोलें जबकि हम नहीं.”
ट्रेडर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं
रीजन के ट्रेडर्स को साफ संदेश देते हुए मंत्री ने कहा कि केंद्र विदेशी पार्नटर्स के साथ बाजार पहुंच पर बातचीत करते समय संवेदनशील क्षेत्रों या क्षेत्रीय चिंताओं से समझौता नहीं करेगा. उन्होंने कहा, “ट्रेडर्स को चिंता करने की जरूरत नहीं है. हम जो भी एफटीए करेंगे, उसमें जम्मू-कश्मीर और पूरे देश के हितों को ध्यान में रखा जाएगा.”
भारत ट्रेड का विस्तार करने के लिए तैयारगोयल की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब भारत-अमेरिका के बीच एफटीए को लेकर बातचीत चल रही है. यह ट्रेड एग्रीमेंट भारतीय निर्यात को अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी से छूट देगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत ट्रेड का विस्तार करने के लिए तैयार है, लेकिन सभी एग्रीमेंट फेयर कंपटीशन, घरेलू क्षमता निर्माण और लॉन्ग टर्म आर्थिक मजबूती सुनिश्चित करने के लिए बनाए जाएंगे.
‘वोकल फॉर लोकल’ ही रहेगा प्राथमिकताकेंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि सरकार ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा दे रही है और यह सुनिश्चित कर रही है कि लोकल प्रोडक्ट ग्लोबल लेवल पर जाए. गोयल ने कहा, “हमारा दृष्टिकोण ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ दोनों का समर्थन करता है.”vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessफ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर सरकार की दो टूक, पहले देश का फायदा, फिर व्यापार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News