अमेर‍िका से ट्रेड वॉर में और बुरा पिसेगा चीन, जिनपिंग कर रहे पाक‍िस्‍तान की चिंता, इधर भारत ने कर द‍िया खेल

Must Read

Last Updated:April 28, 2025, 20:45 ISTIndia US Trade Agreement : अमेरिका और भारत के बीच संभावित ट्रेड एग्रीमेंट से चीन की मुश्किलें बढ़ेंगी. स्कॉट बेसेंट ने कहा कि यह एग्रीमेंट जल्द हो सकता है, जिससे भारत को टैरिफ वॉर से राहत मिलेगी.अमेर‍िका ने साफ कर द‍िया क‍ि पहला ट्रेड एग्रीमेंट भारत के साथ होने वाला है.हाइलाइट्सभारत-अमेरिका ट्रेड एग्रीमेंट से चीन की मुश्किलें बढ़ेंगी.पहला ट्रेड एग्रीमेंट भारत के साथ होगा: स्कॉट बेसेंट.अमेरिका-भारत रिश्ते नई ऊंचाई पर पहुंचे.पहलगाम जैसे नरसंहार के बावजूद चीन पाक‍िस्‍तान को रियायत देने में जुटा हुआ है. लेकिन अब उसके ल‍िए मुश्क‍िलें बढ़ने वाली हैं. अमेर‍िका से ट्रेड वॉर में वह बुरा प‍िसने वाला है. क्‍योंकि ज‍िस वक्‍त चीन के राष्‍ट्रपत‍ि शी ज‍िनपिंग प‍ाक‍िस्‍तान की चिंता कर रहे थे, ठीक उसी वक्‍त भारत ने बड़ा खेल कर द‍िया. यह चीन के ल‍िए मुसीबतें बढ़ाने वाला है.

दरअसल, अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने सोमवार को ऐलान क‍िया क‍ि कई देशों ने अमेर‍िकी टैर‍िफ को टालने के ल‍िए ‘बहुत अच्छे’ प्रस्‍ताव द‍िए हैं, लेकिन सबसे पहले जो एग्रीमेंट होगा, वह संभवतः भारत के साथ होगा. बेसेंट ने CNBC को बताया, ‘मेरा अनुमान है कि भारत के साथ हमारा पहला ट्रेड एग्रीमेंट होगा.’ बेंसेंट का यह बयान चीन की छाती पर मूंग दरने जैसा है, क्‍योंक‍ि एक ओर डोनाल्‍ड ट्रंप चीन पर लगातार हाई टैर‍िफ लगा रहे हैं, जिससे उसकी इकोनॉमी पर खतरा बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर भारत के साथ अमेर‍िका का रिश्ता नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. माना जा रहा है क‍ि अगर यह ट्रेड एग्रीमेंट हो गया तो भारत को टैर‍िफ वॉर की मुस‍ीबत से मुक्‍त‍ि मिल जाएगी.

पहला ट्रेड एग्रीमेंट भारत के साथस्कॉट बेसेंट ने कहा, अमेरिका ने जापान के साथ भी बहुत अच्‍छी बातचीत की है. एश‍िया के कई अन्‍य देशों के साथ भी टैर‍िफ पर चर्चा चल रही है. लेकिन मेरा अनुमान है कि भारत के साथ हमारा पहला ट्रेड एग्रीमेंट होगा. इसलिए इस पर नजर रखें. बेसेंट ने फ‍िर व्‍हाइट हाउस में कहा, एक ट्रेड एग्रीमेंट होने जा रहा है, हो सकता है क‍ि वह इस हफ्ते या अगले हफ्ते पूरा हो जाए. उन्‍होंने कहा, उप राष्ट्रपति वेंस पिछले हफ्ते भारत में थे. उन्‍होंने काफी अच्‍छी बात की है. कोरिया के साथ भी हमारी अच्‍छी डील हो रही है और झे लगता है कि हमारे जापानी सहयोगियों के साथ भी बहुत महत्वपूर्ण बातचीत हुई है.

‘चीन एक द‍िन खुद आएगा हमारे पास’बेसेंट ने कहा, चीन ने कुछ अमेर‍िकी प्रोडक्‍ट पर टैर‍िफ कम करने के संकेत द‍िए हैं, इससे लगता है क‍ि वे अमेर‍िका के साथ तनाव कम करना चाहते हैं. ऐसा करके उन्‍होंने अपनी जान बचा ली, क्‍योंक‍ि हम उन पर और ट्रैर‍िफ लगाने के बारे में सोच रहे थे. बेसेंट ने फॉक्स न्यूज को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हर ट्रेड एग्रीमेंट में खुद शामिल हो रहे हैं. जब उनसे पूछा गया क‍ि क्‍या चीनी राष्‍ट्रपत‍ि को ट्रंप कॉल करेंगे, ताक‍ि इस मुद्दे को सुलझाया जा सके, इस पर बेसेंट ने कहा- हम देखेंगे कि चीन के साथ क्या होता है. मुझे लगता है क‍ि चीन को समझ नहीं आ रहा है. शायद एक द‍िन वे खुद ही हमें कॉल करेंगे. चीन को तनाव कम करना होगा क्योंकि वे अमेरिका को पांच गुना अधिक प्रोडक्‍ट बेचते हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 28, 2025, 20:45 ISThomebusinessजिनपिंग कर रहे पाक‍िस्‍तान की चिंता, इधर भारत ने कर द‍िया खेल

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -